ENG-W vs IND-W 2025: ‘वो इंग्लिश परिस्तिथियों में खुद को साबित कर रही है’- दीप्ती शर्मा ने की श्री चरणी की तारीफ

जुलाई 4, 2025

Spread the love
Indian Women Cricket Team (Image Credit- Twitter/X)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाडी दीप्ती शर्मा ने अपनी युवा साथी श्री चरणी की जमकर तारीफ की है। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के साथ चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में श्री चरणी ने पहले दो मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। 

श्री चरणी ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेले गए अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3.5 ओवर में महज 12 रन देकर चार विकेट अपने नाम कर लिए। इसके बाद ब्रिस्टल में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए एक ओवर में ही एलिस कैप्सी और एमी जोन्स का अहम विकेट हासिल किया। इस दोनों विकेटों ने मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ दिया, जिससे भारत ने 2-0 से सीरीज में बढ़त भी हासिल कर ली है। 

भारतीय ऑलराउंडर दीप्ती शर्मा ने तीसरे टी20 मुकाबले से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस अपने नये स्पिन साथी की प्रसंशा की और कहा- डेब्यू मैच में दबाव के बीच प्रदर्शन करना आसान नही होता है, लेकिन उसने अपने पहले ही मैच में चार विकेट लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई है। वह अभी युवा है लेकिन, उसने परिस्थितियों को समझकर सही दिशा में गेंदबाजी की, जो आसान नहीं है। वह पहले मैच में काफी आत्मविश्वासी थी और उसने दूसरे मैच में भी अहम विकेट लिए। श्री चरणी इन परिस्थितियों में खुद को तेजी से विकसित कर रही हैं।’

हम प्रकिया के तहत एक-एक मैच पर फोकस कर रहे हैं- दीप्ती शर्मा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब सिर्फ एक मैच जीतकर इंग्लैंड में पहली बार सीरीज खुद के नाम कर सकती है, यह एक रिकार्ड होगा। हालांकि, दीप्ती ने साफ किया कि टीम आगे की नही सोच रही है और प्रत्येक मैच की जरूरतों पर ध्यान दे रही है। 

दीप्ती ने कहा कि- “इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम मौजूदा सीरीज की तैयारियों के लिए 25 दिन बेंगलुरु कैंप में थी, इस तैयारी ने, खासतौर पर युवा खिलाडियों के बहुत मदद की। साथ ही, हम इंग्लैंड सीरीज से एक हफ्ते पहले आ गए थे, इसने हमें यहाँ के अनुरूप ढलने एवं यहाँ की परिस्थितियों में खेलने में मदद की।”

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है