loader image

Today's Latest Bangla Sports News | Sports News in Bengali | MCW Sports

GT vs MI: गुजरात ने मुंबई को एकतरफा अंदाज में 62 रनों से हराया, फाइनल में होगी चेन्नई से भिड़ंत 

मई 26, 2023

No tags for this post.
Gujarat Titans vs Mumbai Indians (Image Credit- Twitter/IPL)

IPL 2023 Qualifier 2, GT vs MI: आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालिफायर मैच आज 26 मई, शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में गुजरात ने मुंबई को 62 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अब उसका फाइनल मैच में 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से सामना होगा।

गौरतलब है कि गुजरात की जीत में पहले उनके बल्लेबाजों और उसके बाद गेंदबाजों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बता दें कि मैच में गिल ने 129 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली तो उसके बाद गेंदबाजी में मोहित शर्मा ने 2.2 ओवर में 10 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए।

गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस, दूसरे क्वालिफायर मैच का हाल:

बता दें कि मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं और पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस शुभमन गिल की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाती है।

मैच में गिल 60 गेंदों में 129 रनों की बेहतरीन पारी खेलते है और अपनी इस पारी के दौरान वह 7 चौके और 10 छक्के लगाते हैं। तो वहीं गिल के अलावा गुजरात की ओर से साई सुदर्शन 43 और हार्दिक पांड्या 28* रनों की शानदार पारी खेलते हैं। साथ ही आपको मुंबई की गेंदबाजी के बारे में जानकारी दें तो आकाश मधवाल और पीयूष चावला ही 1-1 विकेट अपने नाम कर पाए।

इसके बाद गुजरात से मिले 234 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने मुंबई की टीम उतरी तो वह 18.2 ओवर में 171 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच को 62 रनों से गंवा दिया। बता दें कि मुंबई की ओर से कैमरन ग्रीन ने 30, सूर्यकुमार यादव ने 61 और तिलक वर्मा ने 43 रनों का योगदान दिया।

दूसरी ओर आपको गुजरात की गेंदबाजी के बारे में जानकारी दें तो मोहित शर्मा के 5 विकेट के अलावा मोहम्मद शमी और राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा एक विकेट जोशुआ लिटिल को भी मिला।

गुजरात की जीत पर फैंस के रिएक्शन

Related Posts

‘मैं अभी Ipl से बाहर आया हूं, इससे मेरी तैयारी…’, Wtc फाइनल में भारत के खिलाफ वार के लिए वॉर्नर है पूरी तरह तैयार

‘मैं अभी Ipl से बाहर आया हूं, इससे मेरी तैयारी…’, Wtc फाइनल में भारत के खिलाफ वार के लिए वॉर्नर है पूरी तरह तैयार

‘मैं अभी IPL से बाहर आया हूं, इससे मेरी तैयारी…’, WTC फाइनल में भारत के खिलाफ वार के लिए वॉर्नर है पूरी तरह तैयार डेविड वॉर्नर ने घोषणा की है कि ऑस्ट्रेलिया समर टेस्ट क्रिकेट में उनका आखिरी दौरा होगा। अद्यतन - जून 4, 2023 5:11 अपराह्न david warner भारत और ऑस्ट्रेलिया...

WTC 2023 Final से पहले मुरली विजय ने ‘सुपरस्टार’ शुभमन गिल को दी अहम सलाह

WTC 2023 Final से पहले मुरली विजय ने ‘सुपरस्टार’ शुभमन गिल को दी अहम सलाह

WTC 2023 Final से पहले मुरली विजय ने ‘सुपरस्टार’ शुभमन गिल को दी अहम सलाह मुरली विजय ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट में भविष्य के प्रतिभाशाली क्रिकेटरों में से एक हैं और एक संपूर्ण सुपरस्टार हैं। अद्यतन - जून 4, 2023 5:20 अपराह्न Shubman Gill and...

Wtc फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, जोश हेजलवुड हुए बाहर, इस गेंदबाज को किया गया शामिल

Wtc फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, जोश हेजलवुड हुए बाहर, इस गेंदबाज को किया गया शामिल

Josh Hazlewood and Michael Neser (Photo Source: Twitter) ऑस्ट्रेलिया टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह माइकल नीसर को टीम में शामिल किया गया है। बता दें, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला...

MCW Sports Subscribe
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador
Generated by Feedzy