GT vs MI: बुमराह ने बेहतरीन याॅर्कर गेंद पर वाॅशिंगटन सुंदर की बिखेर दी थी गिल्लियां, खुद ही देख लें वीडियो

मई 31, 2025

No tags for this post.
Spread the love
GT vs MI (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम व मुंबई इंडियंस के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने, जारी आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर वाॅशिंगटन सुंदर को एक बेहतरीन याॅर्कर गेंद पर बोल्ड आउट किया था। बुमराह ने जिस तरह सुंदर को आउट किया, वह काफी ज्यादा शानदार था, और उनकी इस कमाल की गेंद का सुंदर के पास कोई जबाव नहीं था।

बुमराह ने एक दम जड़ में गेंद फेंकी, जिसपर शाॅट खेलते हुए सुंदर की गिल्लियां बिखर गई और वह क्रीज पर गिर भी गए। बता दें कि बुमराह ने जिस क्षण यह विकेट हासिल किया था, उस समय मुकाबले में मुंबई को विकेट की सख्त जरूरत थी।

बुमराह ने सुदंर को 48 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। तो वहीं, जैसे ही बुमराह ने सुंदर को बोल्ड आउट किया, तो उसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। साथ ही फैंस बुमराह की इस वीडियो पर काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आए।

देखें किस तरह बुमराह ने किया सुंदर को क्लीन बोल्ड

मुकाबले को 20 रनों से जीतकर, एमआई ने दूसरे क्वालिफायर में बनाई जगह

दूसरी ओर, आपको न्यू चंडीगढ़ के मुल्लापुंर में खेले गए एलिमिनेटर मैच के बारे में जानकारी दें, तो रोहित शर्मा की 81 रनों की शानदार पारी के दम पर, मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 229 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा। लेकिन गिल एंड कंपनी इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो वह महज 208 रन ही बना पाई और 20 रनों से मैच हारकर उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

तो वहीं, इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद, पांड्या एंड कंपनी ने दूसरे क्वालिफायर में जगह बना ली है। मुंबई का दूसरे क्वालिफायर में 1 जून को पंजाब किंग्स से सामना होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है