Happy Birthday Dhanashree Verma: अपने प्यार को खास अंदाज में दी युजवेंद्र चहल ने जन्मदिन की शुभकामनाएं, देखें फोटोज

सितम्बर 27, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma (Image Credit- Instagram)

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी और फेमस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) आज 27 सितंबर को अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। तो वहीं इस खास मौके पर चहल अपनी पत्नी को खास अंदाज में बर्थडे विश करते हुए नजर आए हैं।

धनश्री के जिंदगी के खास दिन पर, क्रिकेटर ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी हैं। बता दें कि चहल ने आज धनश्री के जन्मदिन के दिन अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज पोस्ट की है। इन फोटोज में दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है। तो वहीं इन फोटोज पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन भी देते हुए नजर आ रहे हैं।

इन फोटोज को शेयर करते हुए चहल ने कैप्शन में लिखा- एक और साल पुराना, एक और साल और भी शानदार! जन्मदिन मुबारक हो प्यार (Another year older, another year more fabulous! Happy Birthday, love.)

देखें युजवेंद्र चहल द्वारा शेयर की गई ये फोटोज

View this post on Instagram

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)

दूसरी ओर, आपको युजवेंद्र चहल के बारे में जानकारी दें, तो वे इन दिनों काउंटी चैंपियनशिप में नाॅर्थम्टनशायर के लिए खेलते हुए नजर आए थे। यहां उन्होंने टीम के लिए खेले गए चार मैचों में 21.10 की शानदार औसत और 3.35 की मामूली इकाॅनमी से कुल 19 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान चहल ने दो बार 5 विकेट हाॅल भी अपने नाम किया था।

काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं चहल

बता दें कि 34 वर्षीय युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 13 अगस्त, 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। टी20 वर्ल्ड कप 2024 विजेता भारतीय टीम का वह हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

चहल ने भारत के लिए 72 वनडे और 80 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 121 और 96 विकेट लिए हैं। इसके अलावा चहल ने 160 आईपीएल मैचों में 205 विकेट लिए हैं और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8