भारत में जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बीच भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने परिवार संग दीपावली मनाई है। बता दें कि इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी खुश और पारंपरिक पहनावे में नजर आ रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, कप्तान रोहित शर्मा, और पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नियों संग टीम के साथ दीपावली मनाने पहुंचे हैं। बता दें कि यह वीडियो आज 12 नवंबर से एक दिन का पहले का, यानि छोटी दीपावली का है। क्योंकि भारत का आज बड़ी दीपावली वाले दिन जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के साथ आखिरी ग्रुप मैच है।
देखें भारतीय क्रिकेट टीम की ये शानदार वीडियो
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन
तो वहीं आपको जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन के बारे में जानकारी दें तो मैन इन ब्लू अभी तक अजेय रहे हैं। टीम ने अभी तक लीग स्टेज में खेले गए सभी 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है, और इस वक्त वह अंकतालिका में 16 अंक लिए पहले स्थान पर मौजूद हैं।
दूसरी ओर, टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली सबसे पहली टीम थी, तो वहीं उसका सामना 15 नवंबर को सेमीफाइनल 1 में न्यूजीलैंड से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सामना होगा।
हालांकि, इस मैच से पहले आज 12 नवंबर, रविवार को दीपावली के दिन टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप का आखिरी लीग मैच नीदरलैंड के खिलाल बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलती हुई नजर आएगी।
ये भी पढ़ें- Vijay Hazare Trophy 2023: Dinesh Karthik को मिली तमिलनाडु की कमान, Washington Sundar को करेंगे रिप्लेस