Hong Kong Sixes 2024-25 का आगाज 1 नवंबर से हो चुका है। भारत को टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। टीम इंडिया ने 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 6 गेंदें शेष रहते हुए ही 120 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया।
Hong Kong Sixes: भरत चिपली ने टीम इंडिया के लिए खेली 53 रन की पारी
पाकिस्तान के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को थोड़ी खराब शुरुआत मिली थी। दूसरे ही ओवर में रॉबिन उथप्पा फहीम अशरफ के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 8 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। इसी ओवर में फहीम अशरफ ने केदार जाधव (8) को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया।
भरत चिपली (रिटायर्ड हर्ट) ने 16 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 53 रन की पारी खेली। मनोज तिवारी ने 7 गेंदों में 17* और स्टुअर्ट बिन्नी ने 2 गेंदों में नाबाद 4* रन बनाए।
पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ ने 2 ओवर में 50 रन देकर सर्वाधिक दो विकेट झटके। इसके अलावा आमिर यमीन ने 1 ओवर में 27 रन, आसिफ अली ने एक ओवर में 19, हुसैन तालत ने 14 और शाहब खान ने एक ओवर में 8 रन दिए।
पाकिस्तान ने 5 ओवरों में ही कर लिया लक्ष्य का पीछा
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर बाकी रहते हुए ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। मुहम्मद अखलफ ने 12 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 40* आसिफ अली (रिटायर्ड हर्ट) ने 14 गेंदों में 2 चौके और 7 छक्कों की मदद से 55 और कप्तान फहीम अशरफ ने 5 गेंदों में 22* रन की पारी खेली।
भारत के गेंदबाजों का प्रदर्शन
शाहबाज नदीम सबसे ज्यादा महंगे गेंदबाज रहे, उन्होंने 2 ओवर में 57 रन दिए। केदार जाधव ने एक ओवर में 23, मनोज तिवारी ने 1 ओवर में 20 और स्टुअर्ट बिन्नी ने एक ओवर में 21 रन खर्चे।