
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का बेहतरीन मैच 5 मार्च को इंडिया मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बीच में वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने लंबे अंतर से अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की ओर से कप्तान शेन वॉटसन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 110 रन की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली थी।
शेन वॉटसन के अलावा बेन डंक ने भी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 132* रन की तूफानी पारी खेली थी। इन दोनों खिलाड़ियों ने इंडिया मास्टर्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा था और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया था। इन दोनों खिलाड़ियों की आक्रामक बल्लेबाजी की वजह से ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में एक विकेट खोकर 269 रन बनाए थे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया मास्टर्स 174 रन पर ढेर हो गई थी और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने इस मैच को 95 रन से अपने नाम किया था। हालांकि इंडिया मास्टर्स की ओर से टीम के कप्तान और गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 64 रन बनाए थे। सचिन तेंदुलकर ने अपनी इस पारी के दौरान 7 चौके और चार छक्के जड़े थे। सचिन तेंदुलकर ने अपनी इस पारी के दौरान कुछ सिग्नेचर शॉट भी मारे थे जिसको देख तमाम फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गई थी।
शेन वॉटसन ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि,’हम लोग मैच जीत गए लेकिन सचिन तेंदुलकर ने आज की रात का सबसे शानदार शॉट खेला। उन्होंने जो स्ट्रेट ड्राइव मारी थी उसको देखकर मैं 15 साल पीछे चला गया। जिस तरीके से उन्होंने वह छक्का स्ट्रैट ड्राइव से जड़ा था सभी लड़के चुपचाप ताली बजा रहे थे। वह दो शॉट सच में जबरदस्त थे। उन्होंने एक छक्का स्ट्रैट ड्राइव और दूसरा कवर ड्राइव की ओर जड़ा था। आप खुद देख सकते थे कि सचिन उससे काफी खुश थे। उन्होंने खुद अपने सर को नीचे किया जैसे वह चाहते थे कि यह शॉट वह काफी देर से कोशिश कर रहे थे।’
एक बार फिर क्रिकेट फील्ड पर उतरकर काफी अच्छा लग रहा है: शेन वॉटसन
दिग्गज खिलाड़ी ने आगे कहा कि,’एक बार फिर फील्ड पर उतर कर काफी अच्छा लग रहा है। सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने सच में शानदार बात है। ऑस्ट्रेलिया टीम में मेरे कई अच्छे दोस्त हैं और इस लीग का भाग होना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। यहां पर जिस तरीके का क्रिकेट खेला जा रहा है वह काफी उच्च स्तर का है। अगर आप अपने घर में एंटरटेन नहीं हो रहे हैं तो मुझे नहीं पता फिर आपको यह कैसे करवाया जा सकता है।’
इंडिया मास्टर्स ने अभी तक इस टूर्नामेंट में चार मैच खेले हैं जिसमें से तीन में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि एक में टीम ने हार झेली है। ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की बात की जाए तो टीम ने एक में जीत और दो में हार झेली है।