This content has been archived. It may no longer be relevant
वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर को खेला जाएगा। हालांकि, इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया को अपने मौजूदा हेड कोच एंड्रू मैकडोनाल्ड का साथ नहीं मिलेगा। वर्ल्ड कप के बाद मैकडोनाल्ड को आराम दिया जायेगा और उनकी जगह आंद्रे बोरोवेक हेड कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे।
यह पहली बार होगा जब बोरोवेक सीनियर टीम की कमान संभालेंगे। पांच खिलाड़ी, जो ऑस्ट्रेलिया की वनडे वर्ल्ड कप 2023 टीम का हिस्सा हैं – पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श और कैमरून ग्रीन को भी T20I के लिए आराम दिया गया है और टीम का नेतृत्व अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड करेंगे।
एंड्र्यू मैकडोनाल्ड को दिया गया आराम
मैकडोनाल्ड 14 दिसंबर को पर्थ में पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले भी ब्रेक ले रहे हैं। उन्हें वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से भी आराम दिया गया था। उस समय बल्लेबाजी कोच माइकल डि वेनुटो टीम के कोच थे। हालांकि, 49 वर्षीय माइकल डि वेनुटो को भारत के खिलाफ T20I सीरीज से भी आराम दिया गया है, और इससे बोरोवेक को सीनियर टीम का कोच बनने का मौका मिला है।
आपको बता दें कि, 45 वर्षीय बोरोवेक ने विक्टोरियन ग्रेड क्रिकेट में अपने कोचिंग करियर की शुरुआत जिलॉन्ग के साथ की, एक ऐसा क्लब जिसमें उन्होंने विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में 23 से अधिक वर्षों तक 330 मैच खेले। उन्होंने अपने खेलने के अंतिम समय पर मैकडोनाल्ड को भी कोचिंग दी थी। बोरोवेक इसके बाद मेलबर्न रेनेगेड्स और विक्टोरिया में मैकडोनाल्ड के कोचिंग स्टाफ में शामिल हो गए, जहां वह 2018-19 बीबीएल जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।
ऑस्ट्रेलियाई कोचिंग सेटअप फिलहाल भारत के खिलाफ होने वाले इस सीरीज के बारे में नहीं सोच रहे होंगे। उनकी नजरें इस वक्त वर्ल्ड कप 2023 पर हैं। वो इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। कंगारू टीम गुरुवार, 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें: बेन स्टोक्स को टीम से निकालने की प्लानिंग कर रही है CSK