loader image

Today's Latest Bangla Sports News | Sports News in Bengali | MCW Sports

IND v AUS: पहले वनडे के लिए वसीम जाफर ने चुनी भारत की प्लेइंग XI, दो गुमनाम चेहरों की दी टीम में जगह!

मार्च 16, 2023

No tags for this post.

IND v AUS: पहले वनडे के लिए वसीम जाफर ने चुनी भारत की प्लेइंग XI, दो गुमनाम चेहरों की दी टीम में जगह!

भारत के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने प्लेइंग XI टीम का ऐलान कर दिया है।

Wasim Jaffer (Photo Source : Twitter)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में एक दूसरे से भिड़ेगी। दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा। बता दें यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। हालांकि पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। वह पारिवारिक कारणों की वजह से टीम इंडिया से बाहर हैं और उनकी जगह हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे।

बता दें रोहित शर्मा सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला एक दिवसीय मैच नहीं खेलेंगे। वह दूसरे वनडे मैच से टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे। वहीं उनके अलावा श्रेयस अय्यर भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल श्रेयस अय्यर इस पूरी सीरीज से बाहर हैं। जिसके बाद टीम इंडिया के प्लेइंग XI को लेकर संशय बना हुआ है।

श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका

हालांकि वहीं इस बीच भारत के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। दरअसल उन्होंने अपनी टीम में रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन को ओपनर के तौर पर चुना है। ईशान के साथ उन्होंने शुभमन गिल को टीम में रखा है।

वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। इसके अलावा वसीम जाफर ने श्रेयस अय्यर की जगह भारत के बेहतरीन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को इस मैच के लिए टीम में शामिल किया है। वहीं पांचवे नंबर पर उन्होंने केएल राहुल को चुना है।

छठे पायदान पर वसीम जाफर ने टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या को रखा है और सांतवे नंबर उन्होंने रवींद्र जडेजा को जगह दी है। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के प्लेइंग XI में आंठवे नंबर पर वाशिंगटन सुंदर को जगह दी है। बता दें कि इन सबके अलावा उन्होंने गेंदबाजी के लिए मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया है।

Related Posts

टीम मेंटोर गैरी कस्टर्न के साथ मस्ती करते नजर आए आशीष नेहरा, वायरल हुआ वीडियो

टीम मेंटोर गैरी कस्टर्न के साथ मस्ती करते नजर आए आशीष नेहरा, वायरल हुआ वीडियो

टीम मेंटोर गैरी कस्टर्न के साथ मस्ती करते नजर आए आशीष नेहरा, वायरल हुआ वीडियो गुजरात टाइटंस ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। अद्यतन - अप्रैल 1, 2023 5:27 अपराह्न Gary kirsten And Ashish Nehra (Photo Source: Twitter) इंडियन प्रीमियर लीग के 16...

Ipl 2023: चोट के बाद मैदान में वापसी कर ऋतुराज गायकवाड़ ने गाड़े झंडे, हार्दिक पांड्या भी हुए दीवाने

Ipl 2023: चोट के बाद मैदान में वापसी कर ऋतुराज गायकवाड़ ने गाड़े झंडे, हार्दिक पांड्या भी हुए दीवाने

IPL 2023: चोट के बाद मैदान में वापसी कर ऋतुराज गायकवाड़ ने गाड़े झंडे, हार्दिक पांड्या भी हुए दीवाने गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ ने 92 रनों की पारी खेली। अद्यतन - अप्रैल 1, 2023 5:32 अपराह्न Ruturaj Gaikwad Hardik Pandya (Photo Source: Twitter) भारतीय युवा...

Ipl 2023: इंपैक्ट खिलाड़ी नियम को लेकर सुनील गावस्कर में रखा अपना पक्ष

Ipl 2023: इंपैक्ट खिलाड़ी नियम को लेकर सुनील गावस्कर में रखा अपना पक्ष

Sunil Gavaskar on Impact Players Rules (Pic Source-Twitter) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में पहली बार इंपैक्ट खिलाड़ी नियम को लागू किया गया है। इस नियम की तमाम लोग चर्चा कर रहे हैं। गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनिंग मैच में...

MCW Sports Subscribe
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador
Generated by Feedzy