
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच आज 4 मार्च, मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
महत्वपूर्ण मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। चोटिल मैथ्यू शाॅर्ट की जगह टीम मैनेजमेंट ने कूपर कैनोली को खिलाने का फैसला किया है, तो वहीं तेज गेंदबाज स्पेंसर जाॅनसन की जगह स्पिनर तनवीर सांघा को दुबई की पिच को ध्यान में रखते हुए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। जबकि टीम इंडिया मैनेजमेंट ने टीम में कोई भी परिवर्तन नहीं किया है। भारतीय टीम आज के मैच में भी पिछले मैच की तरह 4 स्पिनर्स के साथ खेलने उतरेगी।
चैंपियंस ट्राॅफी के पहले सेमीफाइनल मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत (IND):
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
ऑस्ट्रेलिया (AUS):
कूपर कैनोली , ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जंपा, तनवीर सांघा।
दूसरी ओर, वनडे क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के हेड टू हेड रिकाॅर्ड्स की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 151 मैच खेले हैं। इन मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 84 बार जीत हासिल की है, तो वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम को 57 बार जीत का स्वाद चखने को मिला। साथ ही 10 बार दोनों देशों के बीच हुए वनडे मैच को कोई भी परिणाम नहीं निकला।
खैर, देखने लायक बात होगी कि जारी चैंपियंस ट्राॅफी के पहले सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम कैसा प्रदर्शन करती है? हालांकि, भारत की नजर इस मैच को जीतकर पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला लेने पर होंगी।