IND vs AUS: पहले वनडे को लाइव स्टेडियम में देखने पहुंचे रजनीकांत उर्फ Thalaiva
मुंबई के वानखेड़े में खेला जा रहा है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच
अद्यतन – मार्च 17, 2023 3:40 अपराह्न
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद, अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का रोमांच शुरू हो चुका है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच, आज 17 मार्च शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है।
तो वहीं दोनों टीमों के बीच इस रोमांचकारी मैच को देखने स्टेडियम में भारतीय फिल्म अभिनेता और सुपरस्टार रजनीकांत लाइव देखने पहुंचे हैं। बता दें कि इस बात की जानकारी मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी है। साथ ही रजनीकांत के साथ इस फोटो में एमसीए की चीफ अमोल काले में भी नजर आ रहे हैं।
देंखे एमसीए की सोशल मीडिया पोस्ट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच का हाल:
बता दें कि मैच में भारतीय टीम की रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में कमान संभाल रहे हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसाल किया है।
और खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलियन टीम ने 23 ओवर बाद 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए हैं और क्रीज पर इस समय जोश इंग्लिश 6 और कैमरन ग्रीन 1 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
ट्रेविस हेड 5, मिचेल मार्श 81, स्टीव स्मिथ 22 और मार्नस लाबुशेन 15 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। बता दें कि अभी तक भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला है। पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया ने कुल 59 रन बनाए हैं।