
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को दुबई में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 265 रनों का लक्ष्य दिया है। रन चेज में टीम इंडिया को पहले दो झटके जल्दी लगे, 43 के स्कोर के अंदर दोनों ओपनरों ने अपना विकेट गंवा दिया। शुभमन गिल 8 रन और रोहित शर्मा 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
भारतीय कप्तान ने सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में भले ही छोटी पारी खेली, लेकिन अपने एक शॉट के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, इस शॉट ने अंपायर की जान खतरे में डाल दी थी।
रोहित शर्मा ने नाथन एलिस के खिलाफ खेला करारा शॉट
भारत की पारी का छठवां ओवर नाथन एलिस ने डाला था। ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने स्टेप-आउट कर, पूरी ताकत झोंकते हुए एक करारा चौका लगाया। ये शॉट इतना सीधा था कि गेंद तेजी से अंपायर की ओर आई, तुरंत रिएक्ट करते हुए वह नीचे झुक गए और गेंद उनके सिर के ऊपर से बाउंड्री के लिए चली गई। अगर अंपायर झुकते नहीं, तो उन्हें सीरियस चोट लग सकती थी। यानी कि रोहित के शॉट के चलते एक बड़ा हादसा होते होते रहते गया।
यहां देखें वीडियो-
कूपर कोनोली के खिलाफ आउट हुए रोहित
रोहित शर्मा पारी के 8वें ओवर में कूपर कोनोली के खिलाफ LBW आउट हुए। रोहित ने स्लॉग-स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन मिस कर गए। भारतीय कप्तान ने रिव्यू भी लिया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बॉल-ट्रैकिंग में तीनों डॉट रेड हुई और उन्हें 29 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।