भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न में शुरू हो चुका है। चौथे टेस्ट मैच से शुभमन गिल को भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। गिल की जगह स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान ये भी जानकारी दी कि वे टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे।
इसके बाद से उम्मीद की जा रही है कि वे ओपन करेंगे, लेकिन नंबर तीन पर उनका खेलना कम से कम तय है, क्योंकि शुभमन गिल नहीं हैं। हालांकि, केएल राहुल भी नंबर तीन पर खेल सकते हैं। ऐसे में रोहित फिर यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले हुए टॉस के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया की टीम में दो बदलवा देखने को मिले। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान एक दिन पहले ही कर दिया था, लेकिन भारतीय टीम ने हमेशा की तरह प्लेइंग का का ऐलान टॉस के समय किया गया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन मैकस्वीनी की जगह सैम कोंस्टास को डेब्यू करने का मौका मिला है, जबकि चोटिल जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल की जगह आए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप