IND vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 राउंड का 11वां मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेंट लुसिया में खेला गया। मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग कर कंगारू टीम को 206 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत की थी, टीम ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 65 रन बना लिए थे।
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टूर्नामेंट में अब तक हर विरोधी टीम के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे। लेकिन ट्रैविस हेड के खिलाफ उनके सारे प्लान फेल हो गए। हेड ने पारी के चौथे ओवर में बुमराह के खिलाफ तीन शानदार चौके जड़े। ट्रैविस हेड की ऐसी बल्लेबाजी देख बुमराह भी हक्के-बक्के रह गए थे।
चौथे ओवर में ट्रैविस हेड ने Jasprit Bumrah के खिलाफ लगाए चार चौके
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) द्वारा डाले गए पारी के चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर ट्रैविस हेड ने ओवर पॉइंट की तरफ चौका लगाया था। फिर अगली गेंद पर मिड-विकेट की ओर भी चौका लगा दिया था। तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं आए, लेकिन फिर चौथी लो-फुल टॉस गेंद का सामना कर हेड ने एक और चौका जड़ दिया था। बुमराह द्वारा डाले गए इस ओवर में कुल 14 रन ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे।
आपको बता दें जसप्रीत बुमराह ने इस ओवर से पहले जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में डाले गए 19 ओवरों में केवल 4 चौके दिए थे। लेकिन ट्रैविस हेड के खिलाफ उन्होंने तीन चौके खाए।