
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जाएगा। दर्शकों में इस मैच को लेकर अभी से काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ही वो टीम है जिसने टीम इंडिया का 2023 वनडे वर्ल्ड कप में वर्ल्ड कप विजेता बनने का सपना तोड़ा था। ऐसे में इस मुकाबले में भारतीय टीम यही चाहेगी कि वो ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की करे।
IND vs AUS: दुबई की पिच रिपोर्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला दुबई में होना है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच आमतौर पर धीमी मानी जाती है। यहां पर स्पिनरों को मदद मिलती है। लक्ष्य का पीछा करना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो सकता है। दुबई की पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा स्पिनर्स का काम भी बढ़ जाएगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट हॉल लिया था।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने कुल 9 मैच खेले है, जिसमें से उन्हें 8 मैचों में जीत, जबकि एक मैच टाई रहा। भारत ने दुबई स्टेडियम में एक भी मैच में हार का सामना नहीं किया है। टीम के ये आंकड़े को देखकर इस मैच में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
IND vs AUS: दुबई की वेदर रिपोर्ट
AccuWeather के मुताबिक दुबई में मंगलवार 04 मार्च को 23-26 डिग्री तापमान रहने वाला है। ह्यूमिडिटी 47 फीसदी रहेगी। जबकि हवा 29 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली है। मंगलवा के दिन धूप खिली रहेगी। बारिश की संभावना 5 फीसदी है। फैंस को पूरे 100 ओवर का खेल देखने को मिलेगा।