टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के खेल का तीसरा दिन समाप्त हो चुका है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने चार विकेट खोकर 158 रन बना लिए हैं। टीम को यह मैच जीतने के लिए 357 रनों की और जरूरत है। बता दें कि इस मैच को जीतने के लिए भारत ने बांग्लादेश को 515 रनों का लक्ष्य दिया था।
बांग्लादेश की पारी से पहले मेजबान ने अपनी दूसरी पारी को चार विकेट पर 287 रन पर घोषित कर दिया। भारत की ओर से दूसरी पारी में बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 128 गेंदों में 13 चौके और 4 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए जबकि शुभमन गिल ने 176 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 119* रनों की बहुमूल्य पारी खेली।
इन दोनों ही खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ लगातार तगड़ा प्रहार किया। टीम इंडिया की ओर से दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे और पांच रन बनाकर आउट हो गए थे। यही नहीं विराट कोहली भी 17 रन के निजी स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गए थे जबकि यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 10 रन बनाए थे। हालांकि ऋषभ पंत और शुभमन गिल की महत्वपूर्ण साझेदारी की वजह से भारतीय टीम ने इस मैच में बांग्लादेश के ऊपर दबाव बना दिया।
इन दोनों ही खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 167 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। केएल राहुल ने भारत की ओर से 22 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश की ओर से दूसरी पारी में मेहदी हसन मिराज ने दो विकेट झटके जबकि तस्कीन अहमद और नाहिद राणा ने एक-एक विकेट हासिल किया।
भारत ने बांग्लादेश को 515 रनों का लक्ष्य दिया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट खोकर 158 रन बना लिए हैं। टीम की ओर से दूसरी पारी में जाकिर हसन ने 33 रन बनाए जबकि मोमिनुल हक 13 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। शदमन इस्लाम ने 35 रनों का योगदान दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान नजमुल हसन शांतो 60 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51* रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि शाकिब अल हसन ने 5* रन बना लिए हैं।
भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने अभी तक तीन विकेट झटक लिए हैं जबकि एक विकेट जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम किया है। पहले टेस्ट के खेल का चौथा दिन दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।