IND vs BAN: जिस युवा खिलाड़ी ने विराट कोहली को किया दो बार आउट उसकी उम्र जानकर दंग रह गए अनुभवी बल्लेबाज

सितम्बर 27, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Virat Kohli (Pic Source-X)

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट से पहले नेट गेंदबाज जमशेद आलम के खिलाफ दो बार आउट हुए। बता दें कि टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत आज यानी 27 सितंबर से कानपुर में हो गई है। युवा खिलाड़ी जमशेद आलम ने विराट कोहली के साथ हुई बातचीत को लेकर बड़ा खुलासा किया।

जमशेद आलम ने कहा कि उन्होंने 24 गेंदों के भीतर विराट कोहली को दो बार आउट किया। युवा खिलाड़ी ने इस बात का भी खुलासा किया कि विराट कोहली ने नेट सेशन के दौरान जमशेद आलम से उनकी उम्र पूछी और गेंदबाज की जमकर प्रशंसा भी की।

एनडीटीवी से बात करते हुए जमशेद आलम ने कहा कि, ‘मैंने विराट कोहली को 24 गेंदें फेंकी। मेरी गेंदबाजी की गति 135 केएमपीएच के आसपास थी और मैंने उन्हें दो बार आउट किया। प्रैक्टिस पिच तेज गेंदबाजों को मदद कर रही थी जबकि कानपुर पिच में स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलती है। विराट कोहली ने मुझे कहा कि, ‘काफी अच्छी गेंदबाजी की भाई कितने साल की हो?’ मैंने उनसे कहा कि मैं अभी 22 साल का हूं जिस पर उन्होंने जवाब दिया की मेहनत करते रहो। उनको आउट करके मैं सच में काफी उत्साहित था।’

कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे विराट कोहली

इस दो मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट चेन्नई में खेला गया था जिसको टीम इंडिया ने 280 रनों से अपने नाम किया था। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि पहले टेस्ट में विराट कोहली बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे।

उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में 6 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में अनुभवी बल्लेबाज 17 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए थे। हालांकि इस समय खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में कोहली अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेलना चाहेंगे। तमाम भारतीय फैंस को भी उनसे काफी उम्मीदें होंगी।

IPL के डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

ये 5 फेमस एक्टर्स हैं महेंद्र सिंह धोनी के सबसे बड़े फैन

टेस्ट में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (Active)

शाकिब अल हसन ने टेस्ट फॉर्मेट से किया संन्यास का ऐलान

विराट कोहली ICC टेस्ट बैटिंग रैकिंग में टॉप-10 से हुए बाहर

महिला टी20 वर्ल्ड कप में अब तक के हर संस्करण में भाग लेने वाली प्लेयर्स-

महिला टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी-

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट-

दलीप ट्रॉफी 2024 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची-

दलीप ट्रॉफी 2024 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट-
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8