IND vs BAN: भारत ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकाॅर्ड बनाया, पढ़ें बड़ी खबर
भारत ने यह कारनामा सिर्फ 61 गेंदों में कर दिखाया है।
अद्यतन – सितम्बर 30, 2024 5:15 अपराह्न
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आज 30 सितंबर को जारी दूसरे टेस्ट मैच का चौथे दिन का खेल जारी है। गौरतलब है कि बारिश की वजह से मुकाबले का दूसरे और तीसरे दिन का खेल नहीं हो पाया है। पहले दिन की समाप्ति पर 107 रनों के कुल स्कोर पर 3 विकेट गंवाने वाली बांग्लादेश को भारतीय गेंदबाजी ने 233 रनों के कुल स्कोर पर समेट दिया।
तो वहीं जब भारत मुकाबले में पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी, तो भारतीय बल्लेबाजों ने एक नए कीर्तिमान को स्थापित कर, टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। बता दें कि ग्रीन पार्क स्टेडियम में टीम इंडिया की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में टी20 अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू किया।
दोनों ने भारत के लिए पहले चार ओवरों की भीतर ही 50 रनों के आंकड़े को छू लिया था। रोहित 11 गेंदों में 23 रनों की तेज पारी खेलकर आउट हुए, लेकिन दूसरी ओर जायसवाल (72 रन, 51 गेंद) ने तेजी से खेलना जारी रखा। तो वहीं जब टीम इंडिया का स्कोर 100 रनों पर पहुंचा, तो मालूम चला भारत ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है।
बता दें कि भारत की ओर से शुभमन गिल और जायसवाल ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े और भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 100 रनों का स्कोर बनाने में सिर्फ 10.1 ओवर्स लगे। इसके साथ ही भारत ओवर्स के लिहाज से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 रन बनाने वाली पहली टीम बन गई है। टीम इंडिया के इस अटैकिंग क्रिकेट की हर जगह तारीफ देखने को मिल रही है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 बनाने वाली टीमें (ओवर्स में)
ओवर्स (Overs )
टीम (Team)
बनाम (Opposition)
जगह (Venue)
साल (Year)
10.1
भारत
बांग्लादेश
कानुपर
2024
12.2
भारत
वेस्टइंडीज
पोर्ट ऑफ स्पेन
2023
13.2
श्रीलंका
बांग्लादेश
कोलंबो
2001
13.3
इंग्लैंड
साउथ अफ्रीका
द ओवल
1994
13.4
बांग्लादेश
वेस्टइंडीज
मीरपुर
2012
13.4
इंग्लैंड
पाकिस्तान
रावलपिंडी
2022