IND vs BAN: यशस्वी जायसवाल ने एक हाथ से पकड़ा जाकिर हसन का बेहतरीन कैच, वायरल हुई वीडियो
33 रन बनाकर आउट हुए जाकिर हसन
अद्यतन – सितम्बर 21, 2024 4:32 अपराह्न
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच की दूसरी पारी में जब बांग्लादेश की ओर से सलामी बल्लेबाज 62 रनों की साझेदारी कर चुके थे, तो उस समय युवा भारतीय खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने एक बेहतरीन कैच, इस साझेदारी को तोड़ा है।
भारत से मिले टारगेट का पीछा करते हुए, दूसरी पारी में बांग्लादेश के लिए ओपनिंग करने जाकिर हसन और शादमान इस्लाम आए। पहली पारी में गलती से सीख लेते हुए दोनों ने क्रीज पर नजरें जमाना शुरू किया और धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया।
लेकिन जसप्रीत बुमराह द्वारा फेंकी बांग्लादेशी पारी 17वें ओवर की दूसरी दूसरी गेंद पर, जाकिर के बल्ले से एक महीन किनारा लगा, जो तेजी स्लिप की ओर गया। इस दौरान तीसरी स्लिप में फील्डिंग कर रहे जायसवाल ने अपने बाईं ओर डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपका। जाकिर हसिन 22 रन बनाकर आउट हुए, तो जायसवाल द्वारा पकड़े गए इस कैच वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
देखें यशस्वी जायसवाल ने किस तरह लपका कैच
भारत ने बांग्लादेश सामने रखा जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य
तो वहीं पहली पारी में बांग्लादेश पर 227 रनों की बढ़त बनाने के बाद, मेजबान भारत ने दूसरी पारी में 64 ओवर में चार विकेट खोकर 287 रनों पर पारी घोषित की और बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य रखा। टीम इंडिया की ओर से युवा शुभमन गिल (119*) और ऋषभ पंत (109) ने शानदार शतकीय पारियां खेली।
दूसरी ओर, खबर लिखे जाने तक तीसरे दिन खराब लाइट की वजह से खेल रुकने तक, बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 37.2 ओवर बाद चार विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो 51* और शाकिब अल हसन 5* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। बांग्लादेश अभी भी 357 रनों से पीछे है, तो भारत को जीत के लिए सिर्फ 6 विकेट की जरुरत है।