IND vs BAN, Test Series 2004: जब राहुल द्रविड़ टेस्ट खेलने वाले सभी 10 देशों में शतक लगाने वाले बने पहले बल्लेबाज

अगस्त 22, 2024

No tags for this post.
Spread the love

IND vs BAN, Test Series 2004: जब राहुल द्रविड़ टेस्ट खेलने वाले सभी 10 देशों में शतक लगाने वाले बने पहले बल्लेबाज

राहुल द्रविड़ सचिन तेंदुलकर (51) के बाद टेस्ट में भारत के लिए सर्वाधिक शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज है।

Rahul Dravid (Photo Source: Getty Images)

पूर्व भारतीय खिलाड़ी व कोच राहुल द्रविड़ ने बतौर बल्लेबाज कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उन्होंने 1996 में भारत के लिए डेब्यू किया था और 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। राहुल द्रविड़ ने टेस्ट करियर में भारत के लिए 270 मैचों में 52.31 के औसत से 13288 रन बनाए, जिसमें 36 शतक शामिल रहे।

राहुल द्रविड़ सचिन तेंदुलकर (51) के बाद टेस्ट में भारत के लिए सर्वाधिक शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज है। लेकिन द्रविड़ टेस्ट खेलने वाले सभी 10 देशों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे, उन्होंने यह उपलब्धि 2004 में बांग्लादेश दौरे के दूसरे टेस्ट के दौरान चटोग्राम में हासिल की थी।

राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर के बीच हुई थी मजबूत साझेदारी

2004 में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 540 रन बोर्ड पर लगाए थे। भारत ने पांचवें ही ओवर में वीरेंद्र सहवाग (10) के रूप में पहला विकेट गंवाया था। इसके बाद फिर गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़ के बीच 259 रनों की मजबूत साझेदारी हुई थी। राहुल द्रविड़ ने 95 गेंदों में पहले अर्धशतक और फिर 196 गेंदों में शतक पूरा किया था।

वहीं, गौतम गंभीर ने 60 गेंदों में अर्धशतक और फिर अगली 71 गेंदों में शतक पूरा किया था। राहुल द्रविड़ ने 304 गेंदों में 24 चौकों की मदद से 160 रन की पारी खेली थी और गौतम गंभीर ने 196 गेंदों में 139 रन बनाए थे। वहीं, कप्तान सौरव गांगुली ने 153 गेंदों में 88 रन की अहम पारी खेल टीम को बड़े टोटल तक पहुंचाने में मदद की थी।

भारत ने 2-0 से सीरीज पर किया था कब्जा

बांग्लादेश पहली पारी में 333 रन बनाने में कामयाब रही थी। बांग्लादेश के खिलाड़ी मोहम्मद अशरफुल ने पहली पारी में 158 रन की नाबाद पारी खेली थी। वहीं, टीम फिर दूसरी पारी में इरफान पठान के 5 विकेट हॉल के चलते 124 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत ने एक इनिंग और 83 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया था।

भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8