भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 27 सितंबर से गीन पार्क, कानपुर में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में एक भी बदलाव नहीं किया है, यानी वही सेम टीम है जो चेन्नई टेस्ट में थी।
टीम इंडिया कानपुर टेस्ट में तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के साथ उतरी है। स्पिनर कुलदीप यादव को एक बार फिर प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है, जिसे लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स समेत फैंस हैरान है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने दोनों टेस्ट मैचों के प्लेइंग 11 में कुलदीप को जगह न मिलने पर निराशा व्यक्त की है।
घरेलू मैदान पर खेलने के लिए कुलदीप को करना होगा और इंतजार
क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स को उम्मीद थी कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव को मौका मिलेगा। क्योंकि यहां कि पिच पर स्पिनरों को मदद मिलती है और ये कुलदीप का होमग्राउंड भी है। हालांकि, मैनेजमेंट द्वारा एक बार फिर उन्हें नजरअंदाज किया गया है।
वसीम जाफर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा,
वही टीम रखने के पीछे का तर्क समझ में आता है, फिर भी मैं कुलदीप यादव के लिए दुखी हुए बिना नहीं रह सकता। अपने घरेलू दर्शकों के सामने न खेल पाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर). रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज