IND vs ENG: अगर अभिषेक शर्मा युवराज सिंह की तरह 20 प्रतिशत भी खेले, तो भी वह बड़ा खिलाड़ी बन जाएगा: कामरान अकमल
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में अभिषेक ने 79 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
अद्यतन – जनवरी 23, 2025 10:02 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ, कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए पहले टी20 मैच में कमाल की बल्लेबाजी की थी। मुकाबले में अभिषेक ने ताबड़तोड़ अंदाज में 34 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 79 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
युवा खिलाड़ी की इस कमाल की बल्लेबाजी के चलते भारत ने मैच को 13 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया था। अभिषेक की इस पारी को क्रिकेट जगत ने खूब सराहा था। तो वहीं अपनी इस पारी का क्रेडिट अभिषेक ने मेंटर युवराज सिंह को दिया, जो उनकी देखरेख में क्रिकेट के गुर सीखे हैं।
दूसरी ओर, अब अभिषेक शर्मा की इस कमाल के प्रदर्शन से प्रभावित होकर, पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) का बड़ा बयान सामने आया है। अकमल का कहना है कि अगर अभिषेक युवराज का 20 प्रतिशत क्रिकेट भी खेल लेते हैं, तो वह बड़े क्रिकेटर बन जाएंगे।
कामरान अकमल ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही अभिषेक की पारी को लेकर, कामरान अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका में टी20 सीरीज के बाद, अभिषेक शर्मा ने अपने गुरु युवराज सिंह के साथ क्वालिटी टाइम बिताया। वह एक उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं, वह युवराज के साथ जितना अधिक समय बिताएंगे उतना बेहतर होगा।
अगर वह उनके (युवराज सिंह) जितना 20 प्रतिशत क्रिकेट भी खेले, तो वह बड़ा खिलाड़ी बन जाएगा। यह मैच में दिखाई दे रहा था, 79 रन में पांच चौके और 8 छक्के। अगर वह इसी तरह खेलता रहा, तो उसे टी20 क्रिकेट में शायद ही कोई पकड़ पाए।
कामरान ने आगे मैच को लेकर कहा- भारत की गेंदबाजी शानदार थी, हमें दिन-प्रतिदिन सुधार करने के लिए अर्शदीप सिंह को श्रेय देना चाहिए। अच्छी गेंदबाजी, अच्छी लय, नई गेंद से विकेट लेना और बहुत कम समय में टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज। इंटरनेशनल क्रिकेट में आए हुए अभी सिर्फ 2 से 2.5 साल ही हुए हैं।