IND vs NED Virat Kohli: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 ग्रुप स्टेज राउंड का आखिरी मुकाबला भारत और नीदरलैंड्स के बीच बैंगलोर में खेला जा रहा है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जो बिल्कुल सही साबित होते हुए नजर आया। भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 410 रन बोर्ड पर लगाए, श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक (128 रन) की पारी खेली।
विराट कोहली ने मैच में पहले अपने बल्ले से तो दम दिखाया, लेकिन गेंद हाथ में आते ही चिन्नास्वामी के मैदान में जलवा बिखेर दिया। विराट कोहली (Virat Kohli) ने नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को अपना शिकार बनाया। जिसके बाद अनुष्का शर्मा खुशी से झूम उठी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
Virat Kohli ने स्कॉट एडवर्ड्स का किया शिकार
विराट कोहली (Virat Kohli) ने नीदरलैंड्स की पारी का 23वां ओवर डाला था, जिस दौरान उन्होंने सिर्फ 6 रन दिए थे। जिसके बाद विराट कोहली ने अपने स्पेल का दूसरा ओवर डालते हुए 25वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्कॉट एडवर्ड्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
स्कॉट एडवर्ड्स 30 गेंदों में मात्र 17 रन की पारी खेल पाए। विकेट लेने के बाद विराट कोहली शानदार अंदाज में मैदान में जश्न मनाते हुए नजर आए। स्टैंड्स में बैठी अनुष्का शर्मा भी खुशी से जश्न मनाते हुए नजर आई।
यहां देखें वो वीडियो-
मोहम्मद सिराज ने वेस्ले बर्रेसी का शिकार कर नीदरलैंड्स को पहला झटका दिया था। जिसके बाद कॉलिन एकरमैन और मैक्स ओ डाउड अच्छी पारी खेल कर विकेट गंवा बैठे। कॉलिन एकरमैन (35 रन) पर कुलदीप यादव और मैक्स ओ डाउड (30 रन) पर रवींद्र जडेजा के शिकार बन गए। जसप्रीत बुमराह ने बास डी लीडे को (12 रन) पर पवेलियन भेज नीदरलैंड्स को पांचवां झटका दे दिया है। नीदरलैंड्स ने 144 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए हैं।