This content has been archived. It may no longer be relevant
IND vs NED, Shreyas Iyer: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 ग्रुप स्टेड राउंड का आखिरी मुकाबला 12 नवंबर को भारत और नीदरलैंड्स के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
चिन्नास्वामी के मैदान में भारतीय बल्लेबाज कोहराम मचाते हुए नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा, शुभमंन गिल और विराट कोहली के अर्धशतकीय पारी के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपना दमदार खेल दिखाते हुए शतक जड़ दिया है।
Shreyas Iyer ने जड़ा शतक
वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने से पहले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के फॉर्म को लेकर काफी चर्चा चल रही थी। क्योंकि वो लंबे समय तक चोटिल थे। लेकिन टूर्नामेंट में अपने शानदार खेल से श्रेयस ने विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मुकाबले में श्रेयस ने धीमी शुरूआत के बाद 77 रनों की बढ़िया पारी खेली थी।
नीदरलैंड्स के खिलाफ भी श्रेयस ने थोड़ी धीमी शुरूआत की, लेकिन फिर समय लेने के बाद अपना गियर बदला और शतक जड़ दिया। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने मात्र 84 गेंदों में नीदरलैंड्स के खिलाफ शतक जड़ा। यह वर्ल्ड कप में श्रेयस अय्यर का पहला शतक भी है।
वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
भारत बनाम नीदरलैंड्स के मुकाबले में चिन्नास्वामी के मैदान में आज एक खास रिकॉर्ड बना है। भारत के टॉप-5 बल्लेबाजों ने आज अर्धशतकीय पारी खेली, जो वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार हुआ है। शुभमन गिल ने (51 रन), रोहित शर्मा (61 रन) और विराट कोहली ने (51 रन) की पारी खेली। वहीं खबर लिखे जाने तक श्रेयस अय्यर ( 116 रन) और केएल राहुल (88 रन) पर नाबाद है।