पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल मुकाबले में अंतिम समय में पिच से छेड़छाड़ की अफवाह उड़ाने वालों को जमकर लताड़ा है। इसके साथ ही उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन और बीसीसीआई पर पिच को स्पिन-अनुकूल परिस्थितियों में बदलने का आरोप लगाने वाली रिपोर्ट्स का भी खंडन किया।
ऐसा कहा जा रहा था कि, पहले मुकाबला नई पिच पर होनी थी लेकिन अब यह उस पिच पर होगा, जहां दो मुकाबले हो चुके हैं। पिच धीमी होने की बात कही गई। कोई कह रहा था कि यहां स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी। अंत में यह पाटा पिच निकली और इसपर 700 से ज्यादा रन बने। इसके बाद महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर का गुस्सा देखने लायक था।
पिच को लेकर बात करने वालों को सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा कि, वे सभी बेवकूफ जो पिच बदलने की बात कर रहे थे। अब रुक जाओ। भारतीय क्रिकेट पर आक्षेप लगाना बंद करों। लोगों ने ध्यान आकर्षित करने के लिए या कुछ और भी बहुत सी बातें कही हैं। यह सब बकवास है।
पिच वहीं थी और अगर बदली भी तो दोनों टीमों के लिए टॉस से पहले वहीं थी। पारी के बीच में इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया। टॉस होने के बाद भी इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया।
गावस्कर ने आगे कहा कि, अच्छी टीम किसी भी पिच पर खेलती और जीतती है। उन्होंने आगे कहा- यदि आप एक अच्छी टीम हैं, तो आप उस पिच पर खेलते हैं और जीतते हैं। भारत ने ऐसा किया है। इसलिए पिचों के बारे में बात करना बंद करें। वे पहले से ही अहमदाबाद के बारे में बात कर रहे हैं और दूसरा सेमीफाइनल भी नहीं हुआ है। वे अहमदाबाद में पिच बदले जाने की बात कर रहे हैं, नॉनसेंस।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के PM मोदी भी हुए फैन