IND vs NZ, 3rd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जा रहा है। खेल के पहले दिन रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की शानदार गेंदबाजी के चलते न्यूजीलैंड पहली पारी में 235 पर ऑलआउट हो गई थी। दिन के अंत तक टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए थे।
आज खेल के दूसरे दिन मेजबान सिर्फ 28 रनों की बढ़त हासिल कर पाने में कामयाब रही। पहली पारी में टीम 263 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस बीच, आकाश दीप जिस अंदाज से रन आउट हुए वह चर्चा का विषय बना हुआ है।
कुछ इस तरह से रन आउट हुए आकाश दीप
भारत की पहली पारी का 60वां ओवर एजाज पटेल ने डाला था। ओवर की पहली तीन गेंदों में मात्र 4 रन आए थे। सुंदर ने चौथी गेंद को डीप थर्ड पॉइंट की ओर खेला और तेजी से एक रन के लिए भागे, उन्हें लगा शायद दूसरे रन का भी चांस है लेकिन उन्होंने फिर रन नहीं लेने का सोचा। हालांकि, आकाश दीप ने दूसरे रन के लिए भागना शुरू कर दिया था, सुंदर ने फिर उन्हें वापस भेजा।
रचिन रवींद्र ने गेंद को सीधे विकेटकीपर टॉम ब्लंडल की ओर फेंका जिन्होंने बेल्स गिरा दिए। आकाश दीप अगर थोड़ी फुर्ती दिखाते तो वह क्रीज पर पहुंच सकते थे लेकिन वह काफी सुस्त थे, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। उन्होंने डाइव लगाने की भी कोशिश नहीं की। वाशिंगटन सुंदर इस रन आउट से काफी ज्यादा निराश हुए।
आकाश दीप के रन आउट का वीडियो-
शुभमन गिल ने खेली शानदार पारी
तीसरे टेस्ट की पहली पारी में शुभमन गिल ने भारत के लिए 146 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 90 रन की पारी खेली। वहीं, ऋषभ पंत ने 59 गेंदों में 60 रन बनाए और वाशिंगटन सुंदर ने 38 रन की नाबाद पारी खेली। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो एजाज पटेल ने 21.4 ओवरों में 103 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट झटके।