
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी चैंपियंस ट्राॅफी का फाइनल मैच आज 9 मार्च, रविवार को खेला जा रहा है। बता दें कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
पहले बल्लेबाजी करने वाली न्यूजीलैंड को सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र (37) और विल यंग (15) ने पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी कर अच्छी शुरुआत की। तो वहीं, न्यूजीलैंड की पारी के दौरान हार्दिक पांड्या द्वारा 134 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकी गई एक बैक ऑफ लेंथ गेंद पर, रचिन शानदार पुल शाॅट खेलते हुए छक्का लगा देते हैं, जिसे देख भारतीय कप्तान रोहित शर्मा गुस्से से लाल हो गए और मुंह से कुछ कहते हुए नजर आए। रोहित का यह रिएक्शन कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
देखें रोहित शर्मा की यह वायरल वीडियो
दूसरी ओर, मैच का हाल बताएं तो न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर बाद 3 विकेट के नुकसान पर कुल 83 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय डेरिल मिचेल 9* और टाॅम लाथम 2* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग 15, रचिन रवींद्र 37 और केन विलियमसन 11 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।
टीम इंडिया की ओर से अभी तक दो विकेट अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव ने चटकाए हैं। इसके अलावा एक विकेट वरुण चक्रवर्ती को मिला है। देखने लायक बात होगी भारतीय गेंदबाजी न्यूजीलैंड को कितने रनों के भीतर रोक पाती है?
IND vs NZ चैंपियंस ट्राॅफी फाइनल मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
भारत (IND):
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड (NZ):
विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लेथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंट्नर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओ’रूर्क, नाथन स्मिथ।