टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। खेल का पहला दिन खत्म हो चुका है और टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में चार विकेट खोकर 86 रन बनाए हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 235 रन बनाए थे।
बता दें कि, भारतीय टीम की ओर से अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर से बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और चार रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। विराट कोहली ने एक खराब फैसला लिया जिसकी वजह से वो रनआउट हो गए। दरअसल रचिन रवींद्र की गेंद को विराट कोहली ने आराम से खेला और वो रन लेने के लिए भागे। कीवी टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने गेंद को काफी अच्छी तरह से पकड़ा और विराट कोहली को रनआउट कर दिया।
पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री विराट कोहली के इस फैसले से काफी निराश नजर आए और उन्होंने कमेंट्री करते समय भारतीय बल्लेबाज को जमकर फटकार लगाई। रवि शास्त्री ने कमेंट्री करते हुए कहा कि, ‘उन्होंने अपने विकेट को खराब कर दिया। यह समझ नहीं आ रहा कि विराट कोहली के दिमाग में क्या चल रहा है।’
खेल का दूसरा दिन दोनों ही टीमों के लिए होगा काफी महत्वपूर्ण
बता दें कि, विराट कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 18 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। उनका प्रदर्शन इस टेस्ट सीरीज में काफी खराब रहा है। बेहतरीन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को शुरुआत तो मिली लेकिन वो भी 30 रन बनाकर आउट हो गए।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक शानदार बल्लेबाज शुभमन गिल 31* रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि ऋषभ पंत 1* रन पर खेल रहे हैं। टीम इंडिया अभी भी 149 रनों से पीछे है। न्यूजीलैंड की ओर से अभी तक एजाज पटेल ने दो विकेट झटके हैं जबकि मैट हेनरी ने एक विकेट अपने नाम किया है। खेल का दूसरा दिन दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। भले ही पहले दिन के खेल खत्म होने तक मेजबान ने अपने चार महत्वपूर्ण विकेट खो दिए हैं लेकिन मैच अभी भी उनके पकड़ में है।