इस समय टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के खेल का दूसरा दिन शुरू हो चुका है। खेल के दूसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में निराशाजनक बल्लेबाजी की और टीम 156 रन पर ऑलआउट हो गई।
टीम इंडिया की ओर से सभी बल्लेबाजों ने खराब बल्लेबाजी की। बता दें कि, कीवी स्पिनर्स ने इस मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए मेजबान के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव बनाए रखा। जहां एक तरफ शानदार स्पिनर मिचेल सैंटनर ने 7 विकेट झटके वहीं दूसरी ओर ग्लेन फिलिप्स ने दो विकेट अपने नाम किए।
न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी साइमन डूल ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को लेकर अपना पक्ष रखा है। साइमन डूल ने दूसरे दिन के खेल के लंच ब्रेक के दौरान जिओसिनेमा पर कहा कि, ‘मुझे लगता है कि अब दुनियाभर में यह गलत धारणा है कि यह आधुनिक भारतीय खिलाड़ी किसी और की तुलना में स्पिन को बेहतर खेल रहे हैं। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। जैसे दुनिया के बाकी खिलाड़ी है वैसे ही भारत के बल्लेबाज हैं। वो दिन गए जब टीम इंडिया में गांगुली, गंभीर, लक्ष्मण और द्रविड़ थे।
सचिन तेंदुलकर स्पिन के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाज थे और उससे पहले भी टीम में कई धुआंधार बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने स्पिन के खिलाफ हमेशा ही शानदार बल्लेबाजी की है। टर्निंग ट्रैक पर टीम इंडिया के स्पिनर्स उतने ही अच्छे होते हैं जितने विरोधी टीम के स्पिनर होते हैं। जब आईपीएल में टर्निंग ट्रैक बनाया जाता है तब वो इसकी आलोचना करते हैं।’
न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट में मजबूत स्थिति में है
बता दें कि, न्यूजीलैंड टीम इस समय दूसरे टेस्ट में मजबूत स्थिति में है। उन्होंने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 259 रन बनाए थे जिसके जवाब में मेजबान 156 रन पर ऑलआउट हो गया। जवाब में दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने काफी बढ़त बना ली है।
टीम इंडिया को अगर इस सीरीज में बने रहना है तो उन्हें इस दूसरे टेस्ट को अपने नाम करना बेहद जरूरी है। तीन मैच की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 से आगे है।