India vs New Zealand 2nd Test Probable Playing XI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं। सीरीज का पहला मैच हारने के बाद अब टीम इंडिया इस मैच में नई रणनीति के साथ उतर सकती है। ऐसे में काफी हद तक सम्भव है कि अगले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग XI में कुछ बदलाव हों।
हालांकि जिस तरह से चीजें सामने आ रही हैं उसको देखकर यह अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि टीम इंडिया इस मैच के लिए कितने बदलाव करेगी। बता दें कि, बेंगलुरु में के पहले टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने अचानक से वॉशिंटन सुंदर को भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल किया था।
IND vs NZ: वॉशिंगटन सुंदर को मिल सकता है तीसरे टेस्ट मैच में मौका
हालांकि टीम पहले ही तीन मैचों के लिए घोषित कर दी गई थी, लेकिन ये बदलाव क्यों किया गया, वो बहुत से लोगों को समझ नहीं आया था। माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के पास बाएं हाथ के कई सारे बल्लेबाज हैं, ऐसे में उनके खिलाफ सुंदर काफी असरदार साबित हो सकते हैं। वहीं गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी कर लेते हैं। ऐसे में कुलदीप यादव की जगह सुंदर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिले तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।
दूसरी बदलाव की बात करें तो शुभमन गिल सीरीज का पहला मैच नहीं खेल पाए थे। वो उस वक्त चोटिल थे। अब बताया जा रहा है कि वे पूरी तरह से फिट हैं। अगर वे प्लेइंग XI में आते हैं तो किसकी जगह आएंगे। सरफराज खान ने 150 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन फिर भी हो सकता है कि उन्हें फिर से बाहर बैठना पड़े।
ऐसे में केएल राहुल अगला मैच खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा पहले भी कह चुके हैं कि राहुल को वे कुछ और वक्त देना चाहते हैं। हालांकि पिछले ही मैच में सरफराज खान ने शानदार बल्लेबाजी की थी, तो ऐसे में केएल राहुल को भी बाहर बैठना पड़ सकता है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में क्या बदलाव लाते हैं।