टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज यानी 24 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। खेल के पहले दिन टीम इंडिया की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया।
बता दें कि, इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 259 रन बनाए। न्यूज़ीलैंड की ओर से Devon Conway ने शानदार बल्लेबाजी की और 11 चौकों की मदद से 76 रन बनाए। यही नहीं रचिन रवींद्र ने पांच चौके और एक छक्के की मदद से 65 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। हालांकि इन दो खिलाड़ियों के अलावा कीवी टीम की ओर से कोई भी अन्य खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बना पाया।
मिचेल सैंटनर ने 33 रनों का योगदान दिया जबकि डेरिल मिचेल ने 18 रन बनाए। मेजबान की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट झटके। वाशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के किसी भी बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और लगातार अंतराल में अपनी टीम के लिए विकेट चटकाए। वाशिंगटन सुंदर के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट झटके।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 16 रन बनाए
बता दें कि, पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में एक विकेट खोकर 16 रन बना लिए हैं। यशस्वी जयसवाल 6* रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि शानदार बल्लेबाज शुभमन गिल ने 10* रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा का विकेट न्यूजीलैंड के कप्तान Tim Southee ने झटका।
अगर टीम इंडिया को इस सीरीज में बने रहना है तो उन्हें यह मैच जीतना बेहद जरूरी होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट रहते अपने नाम किया था। फिलहाल पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऐसा कहा जा सकता है कि मेजबान इस मैच में आगे है। हालांकि दूसरा दिन का खेल दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।