India vs New Zealand, 1st Test: इस समय भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की जारी टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगुलरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। तो वहीं इस मैच का आज 18 अक्टूबर को तीसरे दिन का खेल जारी है।
दूसरी ओर, मुकाबले में आज के दिन जब पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए जाते हैं, तो उन्होंने अपना क्लासिक व सिग्नेचर कवर ड्राइव शाॅट खेलते हुए देखा गया। कोहली का द्वारा यह शाॅट भारत की दूसरी पारी के 25वें ओवर में गेंदबाज विलयम ओ रूर्क द्वारा फेंकी गई पहली ही गेंद पर खेला गया।
कोहली ने जिस तरह से शाॅट लगाया, तो हर किसी को विंटेज विराट कोहली की याद आई। साथ ही कोहली के इस खास शाॅट की वीडियो को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर साझा किया है। वीडियो पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
देखें विराट कोहली ने किस तरह खेला यह शानदार शाॅट
न्यूजीलैंड की पहली पारी 402 रनों पर ऑलआउट
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो भारत को पहली पारी में 46 रनों पर समेटने के बाद, न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाए, और मेजबान टीम पर 356 रनों की मजबूत बढ़त बना ली। कीवी टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज डेवाॅन काॅन्वे ने 91, तो युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने 134 और टिम साउदी ने 65 रनों की शानदार पारी खेली।
तो वहीं खबर लिखे जाने तक भारत ने दूसरी पारी में 35 ओवर बाद, दो विकेट के नुकसान पर 179 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय विराट कोहली 42* और सरफराज खान 48* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम इंडिया की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (52) और यशस्वी जायसवाल (35) आउट हो चुके हैं।