IND vs NZ, Virat Kohli: ICC ODI World Cup 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने टीम इंडिया को धमाकेदार शुरूआत दिलाई। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी हुई।
कप्तान रोहित शर्मा ने (47 रन) की पारी खेली। वहीं शुभमन गिल 65 गेंदों में 79 रन की पारी खेल क्रैम्प्स के चलते रिटायर्ड हर्ट हो गए। किंग विराट कोहली (Virat Kohli) इस वर्ल्ड कप में अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। टूर्नामेंट में बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक जड़ने के बाद कोहली ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफााइनल मैच में शतक जड़ दिया है।
Virat Kohli मे तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) जब बल्लेबाजी करने उतरे थे, तब पहली ही गेंद पर कीवी टीम ने रिव्यू ले लिया था। लेकिन इनसाइड एज ने कोहली को आउट होने से बचाया। विराट कोहली फिर सेट हुए और अपने शॉट्स खेलते हुए नजर आए। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने 106 गेंदों में शतक पूरा किया। यह विराट कोहली के वनडे करियर का 50वां शतक है।
सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक (49 वनडे शतक) के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए कोहली ने इतिहास रच दिया है। 50वां वनडे शतक जड़ने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने खास अंदाज में जश्न मनाया और स्टैंड्स में बैठे सचिन तेंदुलकर को bow down किया, सचिन तेंदुलकर ने भी ताली बजाते हुए विराट कोहली की जमकर सराहना की। वहीं अनुष्का शर्मा भी शतक के बाद विराट कोहली को फ्लाइंग किस देती हुई नजर आई।
यहां देखें विराट कोहली के सेलिब्रेशन का वो वीडियो-
विराट कोहली के वनडे वर्ल्ड कप डेब्यू से लेकर 2019 वर्ल्ड कप तक की बात करें तो..सेमीफाइनल मुकाबलों में उनका रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है। लेकिन आज विराट कोहली ने शतक जड़ इतिहास रचते हुए शानदार खेल दिखाया। विराट कोहली ने 113 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 117 रनों की पारी खेली।