Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय जारी एशिया कप सुपर फोर का तीसरा मैच खेला जा रहा है। 10 सितंबर को बारिश की वजह से खेल को आज 11 सिंतबर को रिजर्व डे वाले दिन दोबार से शुरू किया गया है।
बता दें कि कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए और पाकिस्तान के सामने जीत के लिए एक विशाल लक्ष्य रखा।
तो वहीं जब बाबर एंड कंपनी इस बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के सामने जूझती हुई नजर आई। पाकिस्तान को पहला झटका इमाम उल हक के रूप में लगा, जब उन्हें बुमराह ने स्लिप में गिल के हाथों कैच आउट करवाया।
तो वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने आए नंबर वन वनडे बल्लेबाज बाबर आजम, मैदान पर आते ही उन्होंने कुछ शानदार शाॅट खेलते हुए दो चौके बटोरे और स्थिति को संभालने की कोशिश की। दूसरी ओर, बाबर के आते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी में परिवर्तन किया और हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी पर लगाया।
हार्दिक ने बिखेरी बाबर की गिल्लियां
हार्दिक पाकिस्तानी पारी का 11वां ओवर करने आए और इस ओवर की पहली तीन गेंद उन्होंने लेंथ डाली और कोई रन नहीं बना। इसके बाद हार्दिक एक गेंद को अंदर लाए और इस गेंद को जबतक बाबर आजम समझ पाते तबतक यह विकेट की गिल्लियां बिखेर चुकी थी। पांड्या की इस गेंद को बाबर नहीं समझ पाए और वह 10 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए।
तो वहीं जैसे ही हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तानी कप्तान का विकेट लिया तो इस विकेट की वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। देखें ये वायरल वीडियो-
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: KL Rahul ने शादाब खान के खिलाफ खेला ऐसा शाॅट कि कोहली और रोहित हो गए भौचक्के, देखें वीडियो