वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में खेला जा रहा है टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। करीब 2 महीने से भी ज्यादा चले संग्राम के बाद, अब टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेले जाने के लिए तैयार है।
बता दें कि जारी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच आज 29 जून, शनिवार को भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच बारबडोस के ब्रिजटाउन स्थित कींग्सटन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। दोनों ही टीमें मैच को अपने नाम कर, खिताब को अपने नाम करना चाहेंगी।
हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए भारत समेत दुनियाभर में प्रार्थनाएं हो रही है, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बता दें कि आज इंटरनेट पर कुछ वीडियो वायरल हुई जिसमें प्रयागराज में फैंस भारतीय टीम की जीत के लिए पूजा अर्चना करते हुए नजर आए, तो वहीं दूसरी ओर मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में फैंस टीम इंडिया की जीत के लिए मनोकामना मांगते हुए नजर आए।
देखें इंटरनेट पर वायरल ये वीडियो
भारत की नजर 11 साल से चले आ रहे सूखे को खत्म करने पर
गौरतलब है कि साल 2013 के बाद भारतीय टीम कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है। तो वहीं जब वह टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका का सामना करेगी, तो वहीं इस मैच को जीतकर 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्राॅफी ना जीत पाने के सूखे को खत्म करना चाहेगी।
देखने लायक बात होगी कि फाइनल मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया प्रोटीज टीम के खिलाफ किस तरह का प्रदर्शन करने वाली है? हालांकि, दोनों टीमों के बीच फैंस को एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।