आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम की ओर से अनुभवी ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 47 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। हालांकि अक्षर पटेल इस मैच में अपना अर्धशतक बनाने में नाकाम रहे।।
क्विंटन डी कॉक के बेहतरीन थ्रो की वजह से अक्षर पटेल महत्वपूर्ण समय पर रनआउट हो गए। बता दें, भारतीय टीम की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इतनी अच्छी नहीं हुई थी और उन्होंने 5 ओवर के भीतर ही 34 रन पर अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे। कप्तान रोहित शर्मा 9 रन बनाकर आउट हो गए थे जबकि ऋषभ पंत अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे।
सूर्यकुमार यादव भी तीन रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए थे। हालांकि इसके बाद विराट कोहली और अक्षर पटेल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और चौथे विकेट के लिए 68 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इन दोनों ने ही दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की बारबाडोस में जमकर क्लास लगाई।
हालांकि भारत की पारी के 14वें ओवर में क्विंटन डी कॉक के जबरदस्त थ्रो की वजह से अक्षर पटेल रनआउट हो गए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से यह ओवर कगिसो रबाडा फेकने आए थे। उन्होंने कोहली को एक गेंद फेंकी जो भारतीय बल्लेबाज के बल्ले से लगकर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के पास गई। अक्षर पटेल रन लेने के लिए भागे लेकिन कोहली ने उन्हें रोक दिया। क्विंटन ने तुरंत थ्रो फेंका। अक्षर सही समय पर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर नहीं पहुंच पाए और रनआउट हो गए।
विराट कोहली ने खेली भारतीय टीम के लिए धुआंधार पारी
भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 59 गेंदों में 6 चौके और दो छक्कों की मदद से 76 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उनकी इसी पारी की वजह से भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस समय काफी अच्छी स्थिति में है।
अक्षर पटेल के रनआउट होने के बाद भी विराट कोहली ने जल्दबाजी बिल्कुल भी नहीं की और बेहतरीन शॉट्स खेल कर अपनी टीम को इस समय काफी अच्छी स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया।