आज यानी 29 जून को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस के कैनिंग्टन ओवल में खेला जाना है। दोनों ही टीमें इस फाइनल को अपने नाम जरुर करना चाहेगी। हालांकि फाइनल से पहले एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है।
यह रिपोर्ट विराट कोहली को लेकर है जिनका प्रदर्शन अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी खराब रहा है। बता दें, भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं और 7 मैच में उन्होंने सिर्फ 75 रन बनाए। हालांकि वर्ल्ड कप के फाइनल में तमाम भारतीय फैंस यही दुआ करेंगे कि विराट कोहली का बल्ला जमकर बोले और वो अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेल सकें।
सट्टा बाजार में विराट कोहली पर काफी भाव लग रहा है। सट्टा बाजार के मुताबिक विराट कोहली इस महत्वपूर्ण फाइनल में भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाएंगे और बहुत जल्दी अपना विकेट खो बैठेंगे। हालांकि भारतीय फैंस अनुभवी खिलाड़ी से मैच विनिंग पारी की उम्मीद लगा रहे होंगे।
दोनों ही टीमें आगामी मैच के लिए है पूरी तरह से तैयार
भारतीय टीम की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच में हार नहीं झेली है। उनका प्रदर्शन इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छा रहा है। भले ही विराट कोहली इस टूर्नामेंट में अपनी छाप ना छोड़ पाए हो लेकिन बाकी खिलाड़ियों ने अपना काम बखूबी से निभाया है। कप्तान रोहित शर्मा भी इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है। उन्होंने पिछले दो मैच में दो अर्धशतक जड़े हैं। भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था और फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।
दक्षिण अफ्रीका की बात की जाए तो उन्होंने भी इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम को एक मैच में भी करारी शिकस्त नहीं मिली है। टीम के गेंदबाजों ने अभी तक इस टूर्नामेंट में अपना काम बखूबी से निभाया है। अगर भारत को यह मैच जीतना है तो उन्हें तीनों ही डिपार्टमेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाना होगा।