IND vs SL 3rd T20I: भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच, आज 30 जुलाई मंगलवार को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में श्रीलंका ने टाॅस जीतकर भारत के खिलाफ गेंदाबाजी करने का फैसला किया है।
हालांकि, इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। बता दें कि दूसरे टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बाद हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह को इस मुकाबले में मौका नहीं दिया गया है। ऐसे में आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि आखिर क्यों ये खिलाड़ी इस मैच में नहीं खेल रहे हैं? तो आइए आपके इस सवाल का जबाव देते हैं:
तो इस वजह से नहीं खेल रहे हैं ये खिलाड़ी यह मैच
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह के ना खेलने को लेकर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टाॅस के समय कहा कि इन खिलाड़ियों को इस मैच के लिए आराम दिया गया है। इस वजह से ये चार खिलाड़ी इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
तो वहीं इन खिलाड़ियों की जगह शुभमन गिल की टीम में वापसी हुई है, जो पूरी तरह फिट ना होने के कारण पिछला मैच नहीं खेल पाए थे। इसके अलावा टीम में शिवम दुबे, वाॅशिंगटन सुंदर और तेज गेंदबाज खलील अहमद की वापसी हुई है।
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंडु मेंडिस, चरिथ असलांका (कप्तान), चामिंदु विक्रमसिंघे, वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो।
भारत: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाॅशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद।