IND vz NZ Weather Report Day 5: भारत बनाम न्यूजीलैंड तीन मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है। मैच का आज पांचवा और निर्णायक दिन है। आखिरी दिन न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रनों की जरूरत है, वहीं भारत को 10 विकेट चाहिए। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड मैच में फिलहाल भारत से काफी आगे नजर आ रही है क्योंकि उनके सामने एक आसान सा लक्ष्य है।
मैच में टीम इंडिया की पतली हालत को देखकर भारतीय फैंस इंद्रदेव से आस लगाए बैठे हैं। अगर बारिश की वजह से आखिरी दिन धुलता है तो मैच ड्रॉ हो जाएगा और दोनों टीमों के बीच WTC पॉइंट्स टेबल में 4-4 अंक बांटे जाएंगे। तो आईए जानते हैं, आज यानी रविवार 20 अक्टूबर को बेंगलुरु के मौसम का कैसा हाल रहने वाला है।
Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार आज बेंगलुरु में बारिश होने के चांसेस 80 प्रतिशत के लगभग है। पांचवे दिन का खेल सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा और रिपोर्ट के अनुसार सुबह 9 से 10 बजे बारिश होने के 51 प्रतिशत चांसेस है। इसके बाद कुछ देर धूप खिलने की उम्मीद है, मगर दोपहर को एक बार फिर इंद्रदेव दस्तक देंगे।
हर एक घंटे के हिसाब से बेंगलुरु में बारिश के चांसेस
सुबह 9 बजे- 51%
सुबह 10 बजे- 51%
सुबह 11 बजे- 47%
दोपहर 12 बजे- 45%
दोपहर 1 बजे- 49%
दोपहर 2 बजे- 51%
दोपहर 3 बजे- 55%
दोपहर 4 बजे- 39%
शाम 5 बजे- 33%
मुकाबले की बात करें तो बेंगलुरु टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया मात्र 46 रनों पर ऑलआउट हो गई, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 402 रन बनाकर पहली पारी के बाद भारत पर 356 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। सरफराज खान के शतक और ऋषभ पंत की 99 रनों की पारी के दम पर टीम इंडिया 462 रन बनाने में कामयाब रही। इस तरह से भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 107 रनों का लक्ष्य रखा।