IND-W vs SA-W, 3rd ODI: भारत महिला और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच 23 जून को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 40.4 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया है।
IND-W vs SA-W: साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने खेली शानदार पारी
भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका महिला टीम को शानदार शुरुआत मिली थी। लौरा वोल्वार्ड्ट और तजमिन ब्रिट्स के बीच पहले विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी हुई थी। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 57 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 61 रनों की पारी खेली थी। वह 20वें ओवर में अरुंदति रेड्डी के खिलाफ आउट हुई थी। वहीं तजमिन ब्रिट्स 66 गेंदों में 38 रन बना कर 21वें ओवर में श्रेयंका पाटिल के हाथों रन आउट हो गई थी।
इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद और दूसरी कोई बड़ी साझेदारी देखने को नहीं मिली। नादिने डी क्लार्क ने 26 और मिके डे रिडर ने नाबाद 26 रन की पारी खेली। भारत के लिए अंरुदति रेड्डी और दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 2-2 विकेट लिया। वहीं श्रेयंका पाटिल और पूजा वस्त्रकार के नाम 1-1 विकेट शामिल रहा।
शतक से चूकी स्मृति मंधाना
IND-W vs SA-W: लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को पहला झटका 12वें ओवर में लगा था। तुमी सेखुखुने के खिलाफ शेफाली वर्मा (25) विकेट गंवा बैठी थी। प्रिया पुनिया और स्मृति मंधाना के बीच फिर दूसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हुई। प्रिया पुनिया ने 40 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली। स्मृति मंधाना के पास आज भी एक और शतक जड़ने का मौका था, लेकिन वह 31वें ओवर में नॉनकुलुलेको म्लाबा का शिकार बन गई।
स्मृति ने 83 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 90 रनों की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 48 गेंदों में 42 रन बनाए। वहीं जेमिमा रोड्रिग्ज ने 19 रन और रिचा घोष ने 9 रन की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई। साउथ अफ्रीका के लिए अयाबोंगा खाका, तुमी सेखुखुने और नॉनकुलुलेको म्लाबा ने 1-1 विकेट चटकाए।