IPL 2025 Mega Auction, Punjab Kings Retain Player List: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए मेगा ऑक्शन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। सभी टीमें खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन करने की लिस्ट बनाने में बिजी हैं। इन टीमों में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का भी नाम शामिल है।
दूसरी ओर, पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो यह उसके लिए कुछ खास नहीं रहा था। पंजाब को 14 मैचों में से कुल 5 मैचों में ही जीत मिली थी, जबकि 9 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। टीम कुल 10 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में 9वें नंबर पर रही थी।
खैर आगामी मेगा ऑक्शन में किन खिलाड़ियों पर बोली लगानी हैं, उसको लेकर पंजाब का मैनेजमेंट गहन अध्ययन कर रहा होगा। खैर, आज इस आर्टिकल में हम आपको पंजाब टीम के लिए उन तीन संभावित खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें वह रिटेन कर सकती है। आइए इन तीन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं:
3. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)
Arshdeep Singh (Photo Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स की उस रिटेन लिस्ट में पहले नंबर पर रहने वाले हैं। वह आईपीएल के दम पर ही भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे थे। तो वहीं उनके पिछले सीजन के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो खेले गए 14 मैचों में 10.03 की इकाॅनमी और 26.57 की औसत से उन्होंने कुल 19 विकेट हासिल किए थे।