गुजरात टाइंटस के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल की हार्ड हिटिंग बल्लेबाजी एक बार फिर से क्रिकेट फैंस को देखने को मिली है। बता दें कि गिल ने आज 26 मई, शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालिफायर मैच में कमाल की तूफानी बल्लेबाजी की है।
बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मैच में रिद्धिमान साहा के 18 रनों पर आउट होने के बाद गिल ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू किया और एक के बाद एक गेंदों को सीमा रेखा के पार भेजना चालू किया।
तो वहीं मैच में गिल ने गुजरात की पारी के 12वें ओवर में, जो मुंबई की ओर से पिछले मैच के सुपरस्टार आकाश मधवाल करने आते हैं उनके ओवर में एक बाद एक गिल छक्को की झड़ी लगाकर, लगातार तीन गेंदों पर सिक्स जड़कर 18 रन बटोरते हैं। बता दें कि इस ओवर की पहली गेंद को गिल लेग साइड पर तो दूसरी गेंद को मिडविकेट और इसके बाद अगली फुल लेंथ डिलिवरी को गिल सीमा रेखा के पार भेजने में कामयाब रहते हैं।
देंखे गुजरात बनाम मुंबई मैच का ‘प्ले ऑफ द डे’
गिल की पारी की बदौलत गुजरात ने मुंबई के सामने रखा पहाड़ जैसा लक्ष्य
बता दें कि मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं और पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस शुभमन गिल की शानदार शतकीय पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाती है।
मैच में गिल 60 गेंदों में 129 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हैं। इसके अलावा गुजरात की ओर से साई सुदर्शन 43 और हार्दिक पांड्या 28* रनों की शानदार पारी खेलते हैं। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि गुजरात से मिले 234 रनों के टारगेट को मुंबई इंडियंस हासिल कर पाती है या नहीं?