Today's Latest Bangla Sports News | Sports News in Bengali | MCW Sports

IPL 2023: गुजरात बनाम मुंबई दूसरे क्वालिफायर मैच का ये रहा ‘Play of the day’ 

मई 26, 2023

No tags for this post.
Gujarat Titans vs Mumbai Indians (Image Credit- Twitter)

गुजरात टाइंटस के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल की हार्ड हिटिंग बल्लेबाजी एक बार फिर से क्रिकेट फैंस को देखने को मिली है। बता दें कि गिल ने आज 26 मई, शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालिफायर मैच में कमाल की तूफानी बल्लेबाजी की है।

बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मैच में रिद्धिमान साहा के 18 रनों पर आउट होने के बाद गिल ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू किया और एक के बाद एक गेंदों को सीमा रेखा के पार भेजना चालू किया।

तो वहीं मैच में गिल ने गुजरात की पारी के 12वें ओवर में, जो मुंबई की ओर से पिछले मैच के सुपरस्टार आकाश मधवाल करने आते हैं उनके ओवर में एक बाद एक गिल छक्को की झड़ी लगाकर, लगातार तीन गेंदों पर सिक्स जड़कर 18 रन बटोरते हैं। बता दें कि इस ओवर की पहली गेंद को गिल लेग साइड पर तो दूसरी गेंद को मिडविकेट और इसके बाद अगली फुल लेंथ डिलिवरी को गिल सीमा रेखा के पार भेजने में कामयाब रहते हैं।

देंखे गुजरात बनाम मुंबई मैच का ‘प्ले ऑफ द डे’

गिल की पारी की बदौलत गुजरात ने मुंबई के सामने रखा पहाड़ जैसा लक्ष्य

बता दें कि मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं और पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस शुभमन गिल की शानदार शतकीय पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाती है।

मैच में गिल 60 गेंदों में 129 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हैं। इसके अलावा गुजरात की ओर से साई सुदर्शन 43 और हार्दिक पांड्या 28* रनों की शानदार पारी खेलते हैं। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि गुजरात से मिले 234 रनों के टारगेट को मुंबई इंडियंस हासिल कर पाती है या नहीं?

Related Posts

World Cup 2023 को लेकर Ben Stokes का बड़ा दावा, कहा- आप यह मत सोचिए कि यह कहना अहंकार की बात है कि…….

World Cup 2023 को लेकर Ben Stokes का बड़ा दावा, कहा- आप यह मत सोचिए कि यह कहना अहंकार की बात है कि…….

Ben Stokes. (Image Source: ECB) इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टॉप ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा दावा किया है। दरअसल वनडे वर्ल्ड कप का आगाज बस कुछ ही दिनों में भारत में होने वाला है। इस बीच स्टोक्स का कहना है कि, अनुभव और डेप्थ के मामले में इंग्लैंड के पास...

ऐसा लग रहा है कि खिलाड़ी जबरदस्ती इस सीरीज में खेल रहे हैं- Ind-Aus सीरीज को लेकर बोले पूर्व क्रिकेटर

ऐसा लग रहा है कि खिलाड़ी जबरदस्ती इस सीरीज में खेल रहे हैं- Ind-Aus सीरीज को लेकर बोले पूर्व क्रिकेटर

IND vs AUS (Photo Source: X/Twitter) टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मौजूदा वनडे सीरीज में रुचि नहीं ले रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि उन्हें जबरदस्ती इस सीरीज में खेलना पड़ रहा हैं। चोपड़ा ने सीरीज की...

Asian Games 2023: कौन हैं युवराज सिंह का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने वाले दीपेंद्र सिंह ऐरी? जानिए एक क्लिक में

Asian Games 2023: कौन हैं युवराज सिंह का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने वाले दीपेंद्र सिंह ऐरी? जानिए एक क्लिक में

Dipendra Singh Airee. (Image Source: Twitter/X) नेपाल के युवा क्रिकेटर Dipendra Singh Airee ने 27 सितंबर को पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट फील्ड में मंगोलिया के खिलाफ खेले गए एशियन गेम्स 2023 में पहले मेंस क्रिकेट मैच में धुआंधार पारी खेल इतिहास रच दिया है। दीपेंद्र सिंह ऐरी...

MCW Sports Subscribe
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador
Generated by Feedzy