
राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज 10 अप्रैल को जारी आईपीएल 2025 का 24वां मैच खेला जा रहा है। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तो वहीं, पावरप्ले में आरसीबी ने कमाल की शुरुआत की है।
इस शुरुआत की वजह थी, आउट ऑफ फाॅर्म फिल साल्ट, जिन्होंने इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में 17 गेंदों में चार चौके और 3 छक्कों की मदद से 37 रनों की शानदार पारी खेली। तो वहीं, आरसीबी की पारी का तीसरा ओवर मिचेल स्टार्क करने आते हैं, और इस ओवर की शुरुआत फिल साल्ट छक्के के साथ करते हैं, और उसके बाद दूसरी और तीसरी गेंद पर चौका लगाते हैं।
तो वहीं चौथी गेंद नो बाॅल बाउंसर चौके के लिए चली जाती है। इसके साल्ट अगली गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर चौका लगातर ओवर में कुल 30 रन बटोरते हैं। हालांकि, रंग में नजर आ रहे साल्ट चौथे ओवर की पांचवी गेंद पर एक गलत काॅल की वजह से आउट होकर पवेलियन वापिस लौट जाते हैं।
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल
इम्पैक्ट: सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह
दिल्ली कैपिटल्स
फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
इम्पैक्ट: अभिषेक पोरेल, दर्शन नलकंडे, करुण नायर, समीर रिज़वी, डोनोवन फरेरा