आईपीएल 2025 में इम्पैक्ट प्लेयर नियम (Impact Player Rule) को बरकरार रखा जाएगा या नहीं? यह चर्चा जोरों पर चल रही है। पिछले सीजन के दौरान कई सीनियर खिलाड़ियों ने इस नियम को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का कहना था कि, इसके चलते ऑलराउंडरों को नुकसान हो रहा है। दूसरी ओर विराट कोहली का मानना है, नियम खेल को सही बैलेंस नहीं देता है।
हाल ही में दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने नियम का सपोर्ट करते हुए कहा कि, यह रणनीति के लिए जरूरी है। इस बीच, बड़ी खबर आ रही है कि आईपीएल के अगले सीजन भी इम्पैक्ट प्लेयर नियम के बरकरार रहने की संभावना है। बीसीसीआई अगले हफ्ते नियम के भविष्य को लेकर फाइनल फैसला करने वाली है।
अगले हफ्ते होगी मीटिंग
आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल इस वक्त आईसीसी जिम्मेदारियों के चलते व्यस्त है, जिसके चलते मीटिंग नहीं हो पा रही है। लेकिन हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरुण धूमल इम्पैक्ट प्लेयर नियम (Impact Player Rule) को लेकर अगले हफ्ते मीटिंग बुलाने वाले हैं। बीसीसीआई सूत्र ने InsideSport को बताया,
इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर कोई बहस नहीं हुई है। जैसा कि सभी नए नियमों के मामले में होता है हम स्टेकहोल्डर्स से फीडबैक मांगते हैं। फ्रेंचाइजियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और कुछ खिलाड़ियों ने भी, हम उनकी फीडबैक को महत्व देते हैं। लेकिन अंतिम फैसला आईपीएल चेयरमैन को लेना है।
इम्पैक्ट प्लेयर नियम (Impact Player Rule) की शुरुआत सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 से हुई थी, जिसका उद्देश्य मैचों को अधिक रोमांचक बनाना था। सफल ट्रायल के बाद फिर, इसे आईपीएल 2023 में लाया गया। वहीं, फिर आईपीएल 2024 में इस नियम के कारण ही 200 से अधिक टोटल बनना आम बात हो गई।
बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह का मानना है कि इस नियम के फायदे और नुकसान दोनों हैं। शाह के अनुसार नेगेटिव बात यह है कि इससे ऑलराउंडरों का रोल खत्म हो रहा है और पॉजिटिव बात यह है कि इससे भारतीय खिलाड़ियों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलता है।