IPL 2025: आगामी सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने ड्वेन ब्रावो को मेंटर नियुक्त किया, पढ़ें बड़ी खबर
पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज कोच थे ब्रावो
अद्यतन – सितम्बर 27, 2024 11:30 पूर्वाह्न
आईपीएल 2025 के लिए तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं। बहुत ही जल्द भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों के रिटेंशन से जुड़े नियमों के बारे में घोषणा कर सकती हैं।
तो वहीं अब आगामी सीजन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पूर्व कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) को आगामी सीजन के लिए टीम का मेंटर नियुक्त किया है।
फ्रेंचाइजी ने ब्रावो को मेंटर नियुक्त करने की जानकारी को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है। गौरतलब है कि हाल में ही ब्रावो कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में त्रिबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे। तो वहीं अमेजन वाॅरियर्स के खिलाफ अपने अंतिम मैच के बाद, ब्रावो ने सभी प्रकार के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।
दूसरी ओर, आपको ब्रावो के बारे में जानकारी दें तो केकेआर में मेंटर का पद संभालने से पहले, वह पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में गेंदबाजी कोच की भूमिका में थे। टीम के लिए उन्होंने कई सीजन कमाल का प्रदर्शन किया।
लेकिन अब वह आगामी आईपीएल सीजन में केकेआर को अपना मेंटरशिप का अनुभव प्रदान करते हुए नजर आएंगे। देखने लायक बात होगी कि गौतम गंभीर के रिप्लेसमेंट के तौर पर केकेआर से जुड़े ब्रावो टीम में पर कैसा प्रभाव डालते हैं?
ड्वेन ब्रावो के क्रिकेट करियर पर एक नजर
पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर के क्रिकेट करियर के बारे में आपको जानकारी दें, तो उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 40 टेस्ट, 164 वनडे और 91 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में 2200 रन बनाने के साथ 86 विकेट, वनडे में 2968 रन बनाने के साथ 199 विकेट और टी20 में 1255 रन बनाने के साथ 78 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 161 आईपीएल मैच भी खेले हैं, जिसमें 1560 रन बनाने के साथ 183 विकेट भी झटके हैं।