
आईपीएल 2025 का धूम धड़ाका अब कुछ दिनों में ही शुरू हो जाएगा। सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। पहला मैच आरसीबी बनाम केकेआर के बीच खेला जाएगा। इस बार भी सभी 10 टीमें भाग लेने के लिए तैयार हैं। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस बार आरसीबी के लिए खेलेंगे। हालांकि भुवी के नाम आईपीएल इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है। जो आज तक कोई भी नहीं तोड़ पाया है।
क्या आप जानते हैं कि, आईपीएल के इतिहास में सिर्फ दो भारतीय गेंदबाजों ने 2 बार पर्पल कैप जीता है। वो दो गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल हैं।
आईपीएल में हर साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों को पर्पल कैप अवॉर्ड दियाजाता है, जबकि सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप दिया जाता है। अब तक पर्पल कैप मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल लसिथ मलिंगा के अलावा भुवनेश्वर कुमार जैसे कई स्टार खिलाड़ी अपने नाम कर चुके हैं। लेकिन भुवी के अलावा कोई भी बैक टू बैक दो सीजन पर्पल कैप अपने नाम नहीं कर सका है। ये रिकॉर्ड आज भी भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज है।
भुवी ने साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। तेज गेंदबाज ने 17 मैच में 23 विकेट हासिल करते हुए पर्पल कैप पर कब्जा जमाया था। उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी में इस साल खिताब भी जीता था। वहीं अगले साल यानी 2017 में भी भुवी ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया और 14 मैच में 26 विकेट झटककर पर्पल कैप बैक टू बैक अपने नाम कर ली। अब तक भुवी का ये रिकॉर्ड कायम है।
भुवी का ये रिकॉर्ड इस साल भी नहीं टूट पाएगा, क्योंकि पिछले सीजन पर्पल कैप जीतने वाले हर्षल पटेल अगर इस बार भी पर्पल कैप जीतने में कामयाब होते हैं तो वह केवल भुवी के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। भुवी का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए किसी गेंदबाज को लगातार 3 साल पर्पल कैप जीतनी जरूरी है।