Ipl 2025: गुजरात के खिलाफ राजस्थान की हार में कप्तान संजू सैमसन का विकेट रहा बड़ा टर्निंग पाॅइंट

अप्रैल 9, 2025

No tags for this post.
Spread the love
GT vs RR (Image Credit- Twitter/IPL)

GT vs RR, IPL 2025: आईपीएल के जारी 18वें सीजन का 23वां मैच आज 9 अप्रैल, बुधवार को गुजरात टाइटंस और राजस्थान राॅयल्स के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी और उसके बाद गेंदबाजी में कमाल के प्रदर्शन के चलते 58 रनों से जीत हासिल की है।

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने राजस्थान राॅयल्स के सामने जीत के लिए 218 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए राजस्थान सिर्फ 159 रनों पर ही सिमट गई। मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (41) का विकेट बड़ा टर्निंग पाॅइंट रहा।

68 रनों पर चार विकेट गंवाने वाली राजस्थान राॅयल्स के लिए कप्तान संजू कमाल की बल्लेबाजी कर रहे थे, कि 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने साई किशोर के हाथों कैच आउट कराकर मैच में गुजरात की वापसी करवाई।

संजू जब आउट हुए तो टीम का स्कोर 116 रन था, और उनके आउट होने के बाद पूरी टीम ने सिर्फ 43 रनों के भीतर की पांच विकेट गंवा दिए, और उन्हें 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, अंत में कैरेबियाई ऑलराउंडर शिमरन हेटमायर ने भी 32 गेंदों में 52 रनों की शानदार पारी खेल, टीम को जीत दिलाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वह आज सफल रहे।

राजस्थान को 58 रनों से हराने के बाद, टाॅप पर पहुंची गुजरात टाइटंस

मुकाबले में राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ 58 रनों से बड़ी जीत हासिल करने के बाद, साल 2022 सीजन की चैंपियन गुजरात टाइटंस जारी सीजन की अंकतालिका में पांच मैचों में चार जीत और एक हार के बाद, 8 अंक लिए पहले स्थान पर पहुंच गई है। साथ ही उसका नेट-रनरेट भी इस समय +1.413 का हो गया है। दूसरी ओर, यह राजस्थान की पांच मैचों में तीसरी हार है। वह इस समय पाॅइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर खिसक गई है।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8