IPL 2025: गुजरात टाइटंस में आशीष नेहरा और विक्रम सोलंकी अपनी-अपनी भूमिका में बने रहेंगे: रिपोर्ट्स
नेहरा का अनुबंध फ्रेंचाइजी के साथ पिछले साल समाप्त हो गया था।
अद्यतन – सितम्बर 26, 2024 5:11 अपराह्न
आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले गुजरात टाइटंस (GT) टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि आगामी आईपीएल सीजन के लिए टीम के हेड कोच आशीष नेहरा व विक्रम सोलंकी अपनी-अपनी भूमिका में बने रहेंगे।
गौरतलब है कि नेहरा का फ्रेंचाइजी के साथ अनुबंध पिछले साल IPL समाप्ति पर खत्म हो गया था। इसके बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि नेहरा टीम का साथ छोड़ सकते हैं, लेकिन अब अगर टोरंट फार्मा (Torrent Pharma) से जुड़े एक सोर्स की माने नेहरा और सोलंकी टीम के साथ अपनी-अपनी भूमिका में बने रहेंगे।
गौरतलब है कि अहमदाबाद में कारोबार करने वाले टोरंट फार्मा ने गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी में ज्यादातर हिस्सेदारी को खरीद लिया है। तो वहीं अब नेहरा और सोलंकी आगामी आईपीएल सीजन में टीम के साथ बने रहेंगे। हेड कोच के रूप में नेहरा का टीम के साथ सफर देखा जाए, तो उनकी कोचिंग में टीम ने अपने पहले ही आईपीएल 2022 सीजन को जीतकर इतिहास रच दिया था।
इसके बाद साल 2023 आईपीएल टीम में जीटी उप-विजेता रही, लेकिन आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या के टीम से जाने के बाद टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। नए कप्तान शुभमन गिल टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में असफल रहे थे। हालांकि, अब देखने लायक बात होगी कि आगामी सीजन में एक बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस कैसा प्रदर्शन करने वाली है?
BCCI जल्द ही रिटेंशन से जुड़े नियमों की घोषणा कर सकती है
बता दें कि आईपीएल 2025 के सीजन से पहले मेगा ऑक्शन देखने को मिलने वाला है। लेकिन अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों के रिटेंशन से जुड़े नियमों को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है।
हाल में ही एपेक्स क्रिकेट बोर्ड की 25 सितंबर को एक ऑनलाइन मीटिंग हुई थी, लेकिन अधिकारियों के बीच आईपीएल रिटेंशन को लेकर कोई भी चर्चा देखने को नहीं मिली है। हालांकि, अगर रिपोर्ट्स की माने तो राइट टू मैच कार्ट (RTM) आगामी मेगा ऑक्शन में देखने को नहीं मिलेगा, और एक टीम कुल पांच खिलाड़ी ( 3 भारतीय, 2 विदेशी) अधिकतम रिटेन कर सकती है।