Ipl 2025 में ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी के रूप में खेलते हुए नजर आएंगे एमएस धोनी, जाने क्या है पूरा मामला

सितम्बर 29, 2024

No tags for this post.
Spread the love
MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)

महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे दिग्गज खिलाड़ी हैं। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच बार इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। बता दें कि, इस दिग्गज खिलाड़ी ने 15 साल चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने के बाद 2024 सीजन से पहले इस महत्वपूर्ण पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई।

जब धोनी ने चेन्नई टीम की कप्तानी के पद से इस्तीफा दिया था तब तमाम लोगों ने इस चीज को लेकर अपना पक्ष रखा था कि क्या वो आईपीएल 2025 में एक खिलाड़ी के रूप में ही खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रिटेंशन नियम को लेकर महत्वपूर्ण फैसला लिया है।

सभी फ्रेंचाइजियों को अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी जाएगी जिसमें पांच कैप्ड (भारतीय या विदेशी) और दो अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। यह रिटेंशन या राइट टू मैच के विकल्प से किया जा सकता है। चेन्नई सुपर किंग्स इस नियम का अच्छी तरह से इस्तेमाल कर सकती है।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को अनकैप्ड स्लॉट में रिटेन किया जा सकता है क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 2020 में संन्यास ले लिया है। अगर चेन्नई सुपर किंग्स धोनी को इस नियम के तहत रिटेन करती है तो उन्हें 12 करोड़ की जगह 4 करोड़ रुपए मिलेंगे।

जाने क्या है रिटेंशन नियम?

इस नियम के तहत, एक कैप्ड भारतीय खिलाड़ी अनकैप्ड हो जाएगा यदि उसके पास संबंधित सत्र से पहले के पांच कैलेंडर वर्ष हैं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुरुआती एकादश में नहीं खेला गया है या बीसीसीआई के साथ केंद्रीय अनुबंध नहीं है। यह केवल भारतीय खिलाड़ियों के लिए लागू होगा।

इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी वापसी को लेकर कहा था कि, ‘हमें यह देखना होगा कि खिलाड़ियों के रिटेंशन को लेकर बोर्ड क्या फैसला लेता है। इस समय गेंद हमारे कोर्ट में नहीं है। इसलिए जब एक बार नियम की घोषणा हो जाएगी मैं अपना फैसला तब लूंगा। यह भी देखना होगा कि क्या टीम मुझ पर भरोसा जताती है या नहीं।’

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) इन 6 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 600+ स्कोर बनाने वाली टीमें-

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स इन 6 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज-

IPL के डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

ये 5 फेमस एक्टर्स हैं महेंद्र सिंह धोनी के सबसे बड़े फैन

टेस्ट में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (Active)

शाकिब अल हसन ने टेस्ट फॉर्मेट से किया संन्यास का ऐलान

विराट कोहली ICC टेस्ट बैटिंग रैकिंग में टॉप-10 से हुए बाहर

महिला टी20 वर्ल्ड कप में अब तक के हर संस्करण में भाग लेने वाली प्लेयर्स-
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8