IPL 2025 में अनकैप्ड प्लेयर के रूप में खेलेंगे MS Dhoni, BCCI लाने जा रहा है पुराना नियम

अगस्त 17, 2024

Spread the love
MS Dhoni (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2025 में एमएस धोनी खेलेंगे या नहीं? फैंस के मन में ये सवाल काफी समय से चल रहा है। ना तो धोनी ने और ना ही चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारियों ने इस सवाल पर अभी तक कुछ भी कहा है। हालांकि इस बीच कई ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं जिसमें बताया जा रहा है कि धोनी को सीएसके आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले बतौर अनकैप्ड प्लेयर रिटेन कर सकती है।

आपको बता दें कि, आईपीएल के एक नियम के चलते ऐसा संभव है और यह नियम आईपीएल की शुरुआत से है। धोनी अब 43 साल के हो गए हैं, ऐसे में वह मोटी रकम में रिटेन होकर किसी खिलाड़ी की जगह नहीं लेना चाहते। ऐसे में अगर उन्हें बतौर अनकैप्ड प्लेयर रिटेन किया जाता है तो सीएसके को उनके लिए ज्यादा पैसे नहीं खर्च करने होंगे।

अनकैप्ड प्लेयर के रूप में MS Dhoni को रिटेन कर सकती है CSK

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2025 संस्करण से पहले खिलाड़ियों के नियमों की घोषणा करते समय महेंद्र सिंह धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ियों की श्रेणी में रख सकता है। आईपीएल की शुरुआत से ही नियम है कि कम से कम पांच साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों को अनकैप्ड श्रेणी में रखा जाता था।

अगर ऐसा होता है तो अपने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को रिटेन करने के लिए CSK को बहुत ज्यादा पैसा नहीं खर्च करना होगा। एक अनकैप्ड खिलाड़ी को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया जा सकता है। बता दें, CSK ने 2022 में धोनी को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।

हालांकि जब इसको लेकर CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन से पूछा गया कि क्या 2025 आईपीएल ऑक्शन में धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी माना जाएगा तो उन्होंने कहा, “मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। हमने इसके लिए अनुरोध नहीं किया है। उन्होंने (बीसीसीआई) खुद हमें बताया है कि ‘अनकैप्ड खिलाड़ी नियम’ रखा जा सकता है, बस इतना ही। उन्होंने (BCCI) अभी तक कुछ भी घोषणा नहीं की है। नियम और विनियम बीसीसीआई द्वारा घोषित किए जाएंगे।”

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है